परिणाम आ चुका है, अब सिर्फ औपचारिकता बाकी : पासवान

Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 26 Apr, 2019 12:43 PM

result has come now only the rest of the formalities paswan

राजग में भाजपा की सहयोगी लोक जनशक्ति पार्टी के प्रमुख एवं केन्द्रीय मंत्री राम विलास पासवान ने शुक्रवार को कहा कि वाराणसी लोकसभा सीट का परिणाम आ गया है और अब सिर्फ औपचारिकता बाकी है। पासवान ने मोदी के यहां नामांकन से पहले...

वाराणसीः राजग में भाजपा की सहयोगी लोक जनशक्ति पार्टी के प्रमुख एवं केन्द्रीय मंत्री राम विलास पासवान ने शुक्रवार को कहा कि वाराणसी लोकसभा सीट का परिणाम आ गया है और अब सिर्फ औपचारिकता बाकी है। पासवान ने मोदी के यहां नामांकन से पहले संवाददाताओं से कहा, ''सबके लिए गर्व की बात है कि प्रधानमंत्री मोदी काशी नगरी का प्रतिधित्व करते हैं। चुनाव का रिजल्ट आ चुका है। सिर्फ औपचारिकता बाकी है।''
PunjabKesari
उन्होंने कहा कि 23 मई के बाद एक बार फिर मोदी को प्रधानमंत्री पद की शपथ लेनी है। महागठंधन या गठबंधन फिर से नेता प्रतिपक्ष के लिए लडाई लडें। भाजपा की ही एक अन्य सहयोगी अपना दल (सोनेलाल) की प्रमुख एवं केन्द्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा कि राजग की फिर से मजबूत सरकार बनने जा रही है।

उन्होंने कहा, ''मोदी के नेतृत्व में सरकार बन रही है। इसमें कोई शंका या संदेह नहीं है। कल वाराणसी की सडकों पर जिस तरह लाखों लोगों का हुजूम उमडा और जिस उत्साह के साथ उमडा, उससे तय हो गया है कि देश की जनता मोदी को फिर से प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहती है।''

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!