Ram Mandir Ayodhya: सीएम योगी आज पीएम मोदी से करेंगे मुलाकात, राममंदिर ध्वज स्थापना कार्यक्रम का देंगे निमंत्रण

Edited By Ramkesh,Updated: 25 Oct, 2025 02:25 PM

ram mandir ayodhya cm yogi will meet pm modi today and will

Ram Mandir Ayodhya उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को दिल्ली दौरे पर रहेंगे, जहां वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे। यह मुलाकात राजनीतिक और धार्मिक दोनों दृष्टियों से अहम मानी जा रही है। सूत्रों के मुताबिक, सीएम योगी...

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को दिल्ली दौरे पर रहेंगे, जहां वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे। यह मुलाकात राजनीतिक और धार्मिक दोनों दृष्टियों से अहम मानी जा रही है। सूत्रों के मुताबिक, सीएम योगी प्रधानमंत्री को अयोध्या में प्रस्तावित राममंदिर ध्वज स्थापना कार्यक्रम के लिए औपचारिक आमंत्रण पत्र सौंपेंगे।

अयोध्या में 25 नवंबर को होगा भव्य आयोजन
25 नवंबर को अयोध्या में भाजपा के दिग्गज नेताओं का बड़ा जमावड़ा होने वाला है। यह आयोजन प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तर्ज पर भव्य रूप से किया जाएगा। इस अवसर पर केंद्र और राज्य सरकार के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रह सकते हैं।

दिल्ली रवाना होने से पहले जेवर एयरपोर्ट का निरीक्षण
सीएम योगी आदित्यनाथ दिल्ली जाने से पहले जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट का निरीक्षण करेंगे। मुख्यमंत्री दोपहर में ग्रेटर नोएडा पहुंचेंगे और एयरपोर्ट निर्माण कार्य की प्रगति का जायजा लेंगे।यह दौरा इसलिए भी अहम है क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 अक्टूबर को इस एयरपोर्ट का उद्घाटन कर सकते हैं।

सुरक्षा व्यवस्था और तैयारियों की समीक्षा जारी
पीएम मोदी के आगमन को देखते हुए सीआईएसएफ और अन्य सुरक्षा एजेंसियां तैनात की जा रही हैं। रनवे, टर्मिनल बिल्डिंग और पार्किंग की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। अधिकारियों के मुताबिक, एयरपोर्ट का एक और सफल ट्रायल शनिवार को किया जाएगा।

26 अक्टूबर को गाजियाबाद में होंगे सीएम योगी
सीएम योगी का यह दौरा केवल दिल्ली तक सीमित नहीं रहेगा। 26 अक्टूबर को गाजियाबाद में वे यशोदा हॉस्पिटल के उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे। इस कार्यक्रम में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी शामिल रहेंगे।
 

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!