Rahul के सामने धरने पर बैठे योगी के मंत्री, ‘वापस जाओ’ के लगे नारे... वायरल पोस्टर में तेजस्वी, राहुल और अखिलेश बने भगवान

Edited By Imran,Updated: 10 Sep, 2025 12:14 PM

rahul in up convoy stopped in rae bareli go back slogans raised

रायबरेली में राहुल गांधी के दौरे के दौरान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह के समर्थकों ने रास्ता रोका। पुलिस ने धक्का-मुक्की के बाद स्थिति को काबू में किया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट और वायरल पोस्टर की जानकारी।

रायबरेली:  उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में राहुल गांधी का रास्ता रोक कर प्रदर्शन किया है। दरअसल, योगी सरकार के मंत्री दिनेश प्रताप सिंह अपने समर्थकों के साथ राहुल गांधी के रास्ते में धरने पर बैठ गए। राहुल वापस जाओ के नारे लगाए गए। मौके पर पहुंची पुलिस जब रास्ता खाली कराने का प्रयास की तो भाजपा के कार्यकर्ताओं के साथ धक्का मुक्की भी होने लगी।

आपको बता दें कि बुधवार की सुबह 8 बजे राहुल गांधी दिल्ली स्थित अपने आवास से रायबरेली के लिए रवाना हुए। दिल्ली एयरपोर्ट से फ्लाइट लेकर लखनऊ पहुंचे और वहां से सड़क मार्ग से रायबरेली पहुंचे। हरचंदपुर में गाड़ी रुकवाकर सपा नेताओं से मुलाकात की। राहुल गांधी आज और कल यानी 10 और 11 सितंबर को रायबरेली में रहेंगे। इस दौरान वे बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे, प्रशासन की दिशा बैठक में शामिल होंगे और विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। लोकसभा चुनाव जीतने के बाद यह उनका छठा रायबरेली दौरा है। इससे पहले वे 29 और 30 अप्रैल को रायबरेली आए थे।
PunjabKesari
तेजस्वी, राहुल, अखिलेश की भगवान वाली पोस्टर
रायबरेली राहुल गांधी के दौरे से पहले एक पोस्टर वायरल होने लगा। इस पोस्टर में में तेजस्वी, राहुल, अखिलेश की फोटो लगी है और तीनों को ब्रम्हा, विष्णु, महेश के अवतार में दिखाया गया हैष।

 

 

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!