Edited By Moulshree Tripathi,Updated: 14 Jun, 2021 07:55 PM

अयोध्या में भगवान श्री राम के भव्य मंदिर निर्माण को जमीन खरीद मामले में श्री राम जन्म भूमि ट्रस्ट पर लगे घोटाले के आरोप को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल
नयी दिल्ली/अयोध्याः अयोध्या में भगवान श्री राम के भव्य मंदिर निर्माण को जमीन खरीद मामले में श्री राम जन्म भूमि ट्रस्ट पर लगे घोटाले के आरोप को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि भगवान राम के नाम पर धोखा करना अधर्म है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘ श्रीराम स्वयं न्याय हैं, सत्य हैं, धर्म हैं। उनके नाम पर धोखा अधर्म है!''
गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सदस्य एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय सिंह ने श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाते हुए इसकी सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) से जांच की मांग की थी।