Edited By Imran,Updated: 05 Nov, 2024 06:43 PM

कहा जाता है कि अभिनय करने वाला कालाकार परिस्थितियों का मोहताज नहीं होता है। ठीक ऐसा ही एक घटना कानपुर जिले में घटी है। दरअसल, एक रामलीला के दौरान रावण अपना रोल अदा कर रहा था इसी दौरान मंच टूट गया।
उन्नाव: कहा जाता है कि अभिनय करने वाला कालाकार परिस्थितियों का मोहताज नहीं होता है। ठीक ऐसा ही एक घटना कानपुर जिले में घटी है। दरअसल, एक रामलीला के दौरान रावण अपना रोल अदा कर रहा था इसी दौरान मंच टूट गया। इसके बाद भी रावण अपना रोल निभाता रहा। फिलहाल इस घटना का वीडयो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
बता दें कि जिले के चिलौली गांव में तीन दिवसीय रामलीला का आयोजन हर साल किया जाता है। इसी क्रम में इस साल भी गांव के लोग कमेटी बनाकर इस रामलीला का आयोजन किए थे। रविवार को आयोजित हुई रामलीला के दूसरे दिन सोमवार को रामलीला का मंचन हो रहा था। रावण के रोल में एक कलाकार मंच पर अभिनय कर रहा था। कलाकार बाकायदा रावण के गेटअप में संवाद अदायगी कर रहा था। इस दौरान अपने अभिनय को जीवंत बनाने के लिए वह मंच पर उछल कूद भी कर रहा था। इसी दौरान रामलीला के लिए बनाए गए मंच के बीच का एक हिस्सा टूट गया और अभिनय कर रहा कलाकार उसके अंदर चला गया।
इस दौरान अभिनय करने वाले कलाकार ने अपना अभिनय जारी रखते हुए मंच से अपने को बाहर निकाला। उसी समय घटना का यह वीडियो किसी ने रिकॉर्ड कर लिया और उसको वायरल कर दिया।