Edited By PTI News Agency,Updated: 31 Jan, 2023 09:37 PM

कानपुर (उप्र) 31 जनवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश के कानपुर के किदवई नगर के कंजदन पुरवा में मंगलवार को जर्जर चारदीवारी एवं लोहे का भारी दरवाजा गिरने से एक बुजुर्ग महिला तथा उसके सात वर्षीय पोते की मौत हो गयी। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।
कानपुर (उप्र) 31 जनवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश के कानपुर के किदवई नगर के कंजदन पुरवा में मंगलवार को जर्जर चारदीवारी एवं लोहे का भारी दरवाजा गिरने से एक बुजुर्ग महिला तथा उसके सात वर्षीय पोते की मौत हो गयी। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि मरने वाली महिला की पहचान कृष्णा देवी (60) और उनके पोते कुणाल के रूप में की गयी है ।
सहायक पुलिस आयुक्त (बाबूपुरवा) संतोष कुमार सिंह ने बताया कि कि कुणाल लोहे के गेट पर लटका झूल रहा था, जबकि कृष्णा देवी चारदीवारी के बगल में बैठकर धूप सेंक रही थी, जब लगभग छह फीट ऊंची चारदीवारी अचानक गिर गई, जिससे दोनों मलबे के नीचे दब गए।
एसीपी ने कहा कि घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से बचाव अभियान शुरू किया।
उन्होंने बताया कि महिला और उसके पोते को मलबे से निकाल कर घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।