Edited By PTI News Agency,Updated: 25 Mar, 2020 05:57 PM

लखनऊ, 25 मार्च (भाषा) उत्तर प्रदेश विधानसभा और विधान परिषद के सदस्य अब अपनी विधायक निधि से कोरोना वायरस से निपटने के लिये मेडिकल परीक्षण तथा इलाज आदि के लिये धनराशि दे सकेंगे ।
लखनऊ, 25 मार्च (भाषा) उत्तर प्रदेश विधानसभा और विधान परिषद के सदस्य अब अपनी विधायक निधि से कोरोना वायरस से निपटने के लिये मेडिकल परीक्षण तथा इलाज आदि के लिये धनराशि दे सकेंगे ।
अपर मुख्य सचिव सूचना गृह अवनीश अवस्थी ने बुधवार को एक पत्रकार वार्ता में बताया ''प्रदेश के विधायक और विधान परिषद सदस्य अपनी निधि से कोरोना वायरस से निपटने के लिये मेडिकल परीक्षण तथा इलाज आदि के लिये धनराशि दे सकेंगे । इस संबंध में एक आदेश जल्द ही जारी किया जाएगा ।’’
यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।