नाबालिग को बालिका वधू बनाने की चल रही थी तैयारी, चाइल्ड लाइन ने रुकवाई शादी

Edited By Moulshree Tripathi,Updated: 05 Jun, 2020 02:28 PM

preparations were on to make the minor a girl marriage child line took action

आज समाज बाल विवाह को लेकर जागरुक हो रहा है। इसके बावजूद भी आए दिन बाल विवाह के केस सामने आ ही जाते हैं। ऐसे में उत्तर प्रदेश के लखनऊ में एक नाबालिग की शादी को चाइल्ड लाइन ने रुकवाया...

लखनऊः आज समाज बाल विवाह को लेकर जागरुक हो रहा है। इसके बावजूद भी आए दिन बाल विवाह के केस सामने आ ही जाते हैं। ऐसे में उत्तर प्रदेश के लखनऊ में एक नाबालिग की शादी को चाइल्ड लाइन ने रुकवाया। बाल कल्याण समिति ने नाबालिग के घरवालों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

बता दें कि चाइल्ड लाइन ने क्षेत्र की मसीढा पंचायत के मजरे रामपुर में हो रही नाबालिक की शादी गुरुवार को रुकवा दी। एक साल पहले भी परिवारजन किशोरी की शादी करवा रहे थे, जिसे रुकवाया गया था। इसके एक वर्ष बाद पीड़ित परिवार ने बेटी का विवाह गहदो के मजरे नरायनपुर से तय किया था। बारात चार जून को आनी थी। इसी बीच गुरुवार को दोबारा चाइल्ड लाइन टीम पहुंच गई। आरोप है कि टीम ने बेटी के नाबालिग होने का हवाला देते हुए धमकाया। 

नाबालिग की माँ का आरोप है कि उनकी बेटी बालिग है और चाइल्ड लाइन की टीम ने दो बार शादी रुकवा दी। पीडि़त परिवार का आरोप है उसकी पुत्री का विवाह तीन मई 2019 को होना था, लेकिन विवाह स्थल पर पहुंची चाइल्ड लाइन की टीम ने बेटी के नाबालिग होने का हवाला देते हुए शादी रुकवा दी थी। बेटी का कोई शैक्षिक प्रमाण पत्र न होने के कारण आधार कार्ड में अंकित जन्म तिथि एक जनवरी 2002 के आधार पर मां-बाप को एक वर्ष बाद शादी करने की हिदायत देकर छोड़ दिया गया था।

वहीं बाल कल्याण समिति की सदस्य डॉ संगीता शर्मा ने बताया कि किशोरी की उम्र 17 वर्ष है। बार बार समझाने पर भी किशोरी के घरवालों ने समिति के निर्देशों का पालन नहीं किया और न्यायालय के आदेशों का भी उल्लंघन किया। इस मामले में आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। FIR दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!