कांग्रेस नेता की हत्या पर प्रमोद तिवारी ने योगी सरकार पर साधा निशाना, कहा- यूपी में रामराज नहीं जंगल

Edited By Ramkesh,Updated: 31 Mar, 2021 08:46 PM

pramod tiwari jangraj not ramraj in up

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी ने सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में रामराज नहीं बल्कि जंगलराज कायम है। झूंसी के कनिहार गांव में यूथ कांग्रेस के फूलपुर लोकसभा इकाई के उपाध्यक्ष मोहम्मद अकरम की...

प्रयागराज: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी ने सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में रामराज नहीं बल्कि जंगलराज कायम है। झूंसी के कनिहार गांव में यूथ कांग्रेस के फूलपुर लोकसभा इकाई के उपाध्यक्ष मोहम्मद अकरम की हत्या को लेकर तिवारी ने कहा कि योगी सरकार की लचर कानून व्यवस्था के कारण प्रदेश में अपराध पर नियंत्रण खत्म हो गया है। प्रदेश में रामराज नहीं चारों तरफ जंगलराज कायम है।

सरकार इस बात को स्वीकार करने को तैयार नहीं है। अकरम पर खतरा था, कहा भी गया था। उन्होने कहा लोग कहते हैं कि सारे अपराधी जेल में हैं, जिस अपराधी ने उन्हें मारा है लोग कहते हैं वह शातिर अपराधी था । उसके बाद भी वह कैसे बाहर है। यदि मुख्यमंत्री की बात मान भी लें कि सारे अपराधी जेल के अन्दर हैं या प्रदेश छोड़कर चले गये हैं, तब नया अपराधी क्या भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पैदा किया है।'' बुधवार को कांग्रेस नेता के पोस्टमाटर्म के दौरान एसआरएन अस्पताल पहुँचे कांग्रेसी नेता ने मृतक के पिता रफीक और छोटे भाई गुलज़ार से मिलकर दु:ख प्रकट किया। वहीं दोषी हत्यारों की जल्द गिरफ्तारी के साथ सरकार से पीड़ित परिवार को एक करोड़ रुपये मुआवजा देने की भी मांग की। उन्होने कहा कि अकरम कांग्रेस के निष्ठावान कार्यकर्ता थे जिनकी हत्या पर पूरी पाटर्ी दु:खी परिवार के साथ खड़ी है। गौरतलब है कि मंगलवार की देर रात झूंसी थाना क्षेत्र के कनिहार गांव में मस्जिद के पास अकरम की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!