Edited By Ramkesh,Updated: 06 Dec, 2025 06:51 PM

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में पुलिस और स्वात टीम ने शनिवार को एक अंतरराज्यीय मादक पदार्थ तस्करी नेटवर्क का भंडाफोड़ करते हुए आठ कथित तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 151 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद किया। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी...
मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में पुलिस और स्वात टीम ने शनिवार को एक अंतरराज्यीय मादक पदार्थ तस्करी नेटवर्क का भंडाफोड़ करते हुए आठ कथित तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 151 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद किया। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) डॉ. विपिन ताडा ने पत्रकारों को बताया कि पुलिस ने एक चेकिंग अभियान के दौरान जंगेठी नाले के पास एक वाहन को रोका और पांच आरोपियों अजय उर्फ रोहता, मनोज, कृष्णकांत भूषण, रोहित उर्फ सोनू और राहुल को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 125 किलोग्राम गांजा और तस्करी में कथित तौर पर इस्तेमाल की जाने वाली एक कार बरामद की। इस संबंध में कंकरखेड़ा थाने में स्वापक औषधि एवं मनप्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। एक अलग अभियान में, पुलिस ने तीन और आरोपियों अजय उर्फ कालिया, चोटिया और मोहित गोस्वामी को बट जेवरा नाले के पास से गिरफ्तार किया।
पुलिस ने उनके पास से 26 किलोग्राम गांजा और एक कार जब्त की। तीनों के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम का एक अलग मामला दर्ज किया गया है। अधिकारियों के अनुसार, गिरफ़्तार किए गए कई लोगों पर एनडीपीएस अधिनियम, आबकारी अधिनियम, शस्त्र अधिनियम और भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की विभिन्न धाराओं के तहत कई पुराने मामले दर्ज हैं। मुख्य आरोपी अजय उर्फ रोहता के ख़िलाफ 10 से ज़्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं।