Pilibhit News: केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद के काफिले के वाहन आपस में टकराए, किसी को नहीं आई कोई चोट

Edited By Anil Kapoor,Updated: 20 Jul, 2024 07:52 PM

pilibhit news vehicles of union minister jitin prasad s convoy collided

Pilibhit News: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत से सांसद और केंद्रीय राज्य मंत्री जितिन प्रसाद के काफिले की गाड़ियां शनिवार को आपस में टकरा गई हालांकि दुर्घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। केंद्रीय मंत्री के निजी सचिव...

Pilibhit News: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत से सांसद और केंद्रीय राज्य मंत्री जितिन प्रसाद के काफिले की गाड़ियां शनिवार को आपस में टकरा गई हालांकि दुर्घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। केंद्रीय मंत्री के निजी सचिव शशि मोहन तथा काफिले में शामिल किसान नेता देव स्वरूप पटेल ने एक न्यूज एजेंसी को बताया कि इस हादसे के बाद जितिन प्रसाद बिना देर किए दूसरी कार में सवार होकर अगले कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए निकल गए। संयोग से किसी को कोई चोट नहीं लगी, लेकिन गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई।

PunjabKesari

केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद के काफिले के वाहन टकराए
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, शशि मोहन के अनुसार, जितिन प्रसाद का काफिला मझोला से बिरहनी की ओर जा रहा था कि तभी उनके काफिले में चल रही तीन गाड़ियां आपस में टकरा गई। उन्होंने बताया कि मंत्री जिस गाड़ी में सवार थे, वह गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गई। शशि मोहन ने बताया कि जितिन प्रसाद अपने संसदीय क्षेत्र पीलीभीत में बाढ़ प्रभावित गांवों का दौरा कर रहे हैं। इसके साथ ही बाढ़ग्रस्त इलाकों की समस्याएं जानने के बाद जितिन प्रसाद पूरे मामले में लोगों की मदद के लिए केंद्रीय व उप्र के शीर्ष नेतृत्व को भी अवगत कराएंगे। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!