'ऑपरेशन सिंदूर' से पाकिस्तान को दिया जबरदस्त जवाब, शुभम के पिता ने कहा – 'यह असली श्रद्धांजलि है'

Edited By Anil Kapoor,Updated: 07 May, 2025 09:38 AM

pakistan was given a strong reply through  operation sindoor

Kanpur News: उत्तर प्रदेश में कानपुर जिले के शुभम द्विवेदी जो हाल ही में पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हो गए थे, उनके पिता संजय द्विवेदी ने भारतीय सेना की तुरंत कार्रवाई पर खुशी जाहिर की। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय सेना का धन्यवाद...

Kanpur News: उत्तर प्रदेश में कानपुर जिले के शुभम द्विवेदी जो हाल ही में पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हो गए थे, उनके पिता संजय द्विवेदी ने भारतीय सेना की तुरंत कार्रवाई पर खुशी जाहिर की। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय सेना का धन्यवाद करते हुए कहा कि हमारी सरकार पर भरोसा अब और भी मजबूत हुआ है। पाकिस्तान में पनप रहे आतंकवाद को जिस तरह भारतीय सेना ने नष्ट किया है, इसके लिए मैं सेना का आभारी हूं। यह हमारी असली श्रद्धांजलि है।

 

मिली जानकारी के मुताबिक, शुभम के रिश्तेदार मनोज द्विवेदी ने भी अपनी भावनाओं का इजहार किया। उन्होंने कहा कि हमने पहले ही कहा था कि प्रधानमंत्री मोदी आतंकवाद को खत्म करने के लिए कड़ा कदम उठाएंगे। आज सेना ने हमें हमारी उम्मीदों की असली श्रद्धांजलि दी है। इस बीच, कानपुर और देश के कई अन्य हिस्सों में लोगों ने "भारत माता की जय" और "भारतीय सेना जिंदाबाद" के नारे लगाए, ताकि भारतीय सेना की बहादुरी को सलाम किया जा सके।

शुभम द्विवेदी की शादी और परिवार का दुःख
आपको बचा दें कि दुःख की बात यह है कि शुभम द्विवेदी ने महज 2 महीने पहले अपनी जीवनसंगिनी ऐशान्या से शादी की थी। कश्मीर यात्रा के दौरान आतंकी हमले में उनकी मौत हो गई। सोशल मीडिया पर उनकी शादी की तस्वीरें वायरल हो गईं, जो अब उनके परिवार के लिए असहनीय दर्द का कारण बन चुकी हैं। शुभम के चचेरे भाई ने बताया कि हमले के दौरान आतंकियों ने धर्म पूछकर शुभम को गोली मारी। इस घटना के बाद उनके परिवार और समुदाय ने आतंकवाद के खिलाफ कड़ी प्रतिक्रिया दी है, और सभी ने सरकार से इस कायरतापूर्ण घटना का सख्त जवाब देने की मांग की है।

CM योगी आदित्यनाथ की प्रतिक्रिया
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए इसे क्रूर और कायराना कृत्य करार दिया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की घटनाओं को किसी भी सभ्य समाज में स्वीकार नहीं किया जा सकता। हम आतंकवाद को समाप्त करने के लिए पूरी ताकत से काम करेंगे। वहीं मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि इस घटना ने यह स्पष्ट कर दिया है कि आतंकवाद अपनी अंतिम सांस ले रहा है, और इसे कभी भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने देश और दुनिया के सभ्य समाज से एकजुट होकर आतंकवाद के खिलाफ आवाज उठाने की अपील की।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!