Edited By Ramkesh,Updated: 06 Dec, 2025 06:33 PM

उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में पुलिस ने नाबालिग लड़की को भगाने के आरोप में वांछित चल रहे 50 हजार रुपये के इनामी आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए युवक की पहचान गोविंद राजभर, निवासी कीरत सराय (थाना हलधरपुर) के रूप में हुई है। हैरान कर देने वाली बात...
मऊ: उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में पुलिस ने नाबालिग लड़की को भगाने के आरोप में वांछित चल रहे 50 हजार रुपये के इनामी आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए युवक की पहचान गोविंद राजभर, निवासी कीरत सराय (थाना हलधरपुर) के रूप में हुई है। हैरान कर देने वाली बात यह कि आरोपी पुलिस कस्टडी में बयान दे रहा है कि मैं उससे प्यार करता हूं ... जब तक जिंदा रहूंगा उससे प्यार करुगा। आरोपी का ये बयान खूब वायरल हो रहा है।
नाबालिग प्रेमिका लेकर भागा था प्रेमी
पुलिस के अनुसार गोविंद कुछ दिन पहले अपनी नाबालिग प्रेमिका के साथ घर से फरार हो गया था। परिजनों की शिकायत पर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया और उसकी तलाश शुरू हुई। लंबे प्रयासों के बाद पुलिस ने उसे एक तमंचे के साथ गिरफ्तार कर लिया।
पोक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज
मऊ के एसपी अनूप कुमार ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पहले से ही महिलाओं से संबंधित अपराधों के दो मामले दर्ज हैं। इसी वजह से उस पर आजमगढ़ रेंज के पुलिस उप महानिरीक्षक द्वारा पचास हजार का इनाम घोषित किया गया था। उसके खिलाफ पोक्सो एक्ट का मामला भी दर्ज है।
आरोपी बोला प्रेमिका से बहुत प्यार करता हूं
पुलिस पूछताछ में गोविंद के चेहरे पर किसी तरह का पछतावा नहीं दिखा। कोतवाली में मीडिया से बातचीत के दौरान वह मुस्कुराता हुआ बोला। "मैं अपनी प्रेमिका से बहुत प्यार करता हूं और वह भी मुझे चाहती है। बस उम्र की दिक्कत है, इसलिए मामला दर्ज हुआ। जेल से निकलकर अच्छी जिंदगी जिएंगे। हमारा प्यार अमर रहेगा।
अवैध तमंचा पर आरोपी दी ये सफाई
तमंचा रखने के सवाल पर आरोपी ने सफाई देते हुए कहा कि जब पूरा गांव दुश्मन हो जाए, तो अपनी रक्षा के लिए कुछ न कुछ रखना पड़ता है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजने की प्रक्रिया पूरी कर ली है। लड़की के बयान और आगे की जांच के आधार पर मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।