Edited By Ramkesh,Updated: 08 Dec, 2024 06:19 PM
कांग्रेस नेता अजय राय शनिवार को निजी कार्यक्रमों में सुल्तानपुर पहुंचे। मीडिया से बात करते हुए अजय राय ने संभल हिंसा के प्रकरण में प्रदेश की योगी सरकार पर निशाना साधा। अजय राय ने कहा संभल में सरकार ने अत्याचार और अन्याय किया। जिन लोगों ने वहां पर...
लखनऊ: कांग्रेस नेता अजय राय शनिवार को निजी कार्यक्रमों में सुल्तानपुर पहुंचे। मीडिया से बात करते हुए अजय राय ने संभल हिंसा के प्रकरण में प्रदेश की योगी सरकार पर निशाना साधा। अजय राय ने कहा संभल में सरकार ने अत्याचार और अन्याय किया। जिन लोगों ने वहां पर गोली चलाकर हत्या कराई उन लोगों पर मुकदमा चलना चाहिए।
अजय राय ने आगे कहा कि उन अधिकारियों को जेल भेजें। अगर ये सरकार नहीं कर पाई 2027 में हमारी सरकार बनेगी निश्चित तौर पर हम उन अधिकारियों को जेल भेजेंगे। अजय राय ने कहा कि बांग्लादेश में जो अत्याचार हो रहा है उस पर मोदी को कड़ा स्टेप लेना चाहिए और कार्रवाई करनी चाहिए। सिंधवी की सीट के नीचे से नोट के मामले में अजय राय ने कहा कि उन्होंने कह दिया है मेरा नहीं है उसकी जांच हो क्योंकि वहां पर सीसीटीवी कैमरा लगे हैं उसे बाहर कर जनता को बताए क्या चीजें हैं।
संभल हिंसा पर कांग्रेस और सपा पर मायावती के द्वारा सवाल उठाए जाने के बाद से ही यूपी की सियासत में उबाल आ गया है। लगातार सियासी घमासान मचा हुआ है। मायावती के उसी बयान पर अब कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने भी मायावती पर पलटवार किया है। अजय राय ने कहा कि संभल में सरकार ने अत्याचार और अन्याय किया है... जिन लोगों ने वहां पर गोली चलवाकर हत्याएं कराईं उन लोगों पर मुकदमा चलना चाहिए। वहीं मायावती के बयान सपा-कांग्रेस संभल में मुसलमानों को लड़ा रही हैं... इस पर अजय राय ने कहा मैं कहूंगा मायावती अपनी चीजों को देखें, अभी उपचुनाव लड़ी थीं अपना हश्र देखें... वहीं उन्होंने कहा कि मायावती बीजेपी की B टीम हैं वह भाजपा के लिए काम कर रही हैं।