नेता प्रतिपक्ष और मुख्य सचेतक की रेस में थे ओम प्रकाश सिंह, अब विधानसभा में मिली सबसे पीछे की कुर्सी

Edited By Imran,Updated: 29 Jul, 2024 01:48 PM

om prakash singh was in the race for leader of opposition

प्रदेश में विधानसभा का मानसून सत्र शुरू होने से पहले सपा ने रविवार को बैठक करने के बाद अपने नेता प्रतिपक्ष का चुनाव किया। जिसमें अखिलेश यादव ने ब्राह्मण कार्ड खेलते हुए माता प्रसाद पांडेय को यूपी विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष घोषित किया। वहीं, इस...

लखनऊ:  प्रदेश में विधानसभा का मानसून सत्र शुरू होने से पहले सपा ने रविवार को बैठक करने के बाद अपने नेता प्रतिपक्ष का चुनाव किया। जिसमें अखिलेश यादव ने ब्राह्मण कार्ड खेलते हुए माता प्रसाद पांडेय को यूपी विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष घोषित किया। वहीं, इस निर्णय को लेकर सियासी गलियारों में जमकर राजनीति हो रही है। 

सपा के अंदर से यह भी खबर आ रही है कि सपा के मुख्य सचेतक या नेता प्रतिपक्ष बनाए जाने की रेस में गाजीपुर के जमानिया से सपा विधायक ओम प्रकाश सिंह भी थे। आरोप यह भी लगाया जा रहा है कि पार्टी के ही एक लॉबी ने ओम प्रकाश सिंह को मुख्य सचेतक या नेता प्रतिपक्ष की रेस से अलग कर दिया। इतना ही नहीं विधानसभा मानसून सत्र के दौरान उनको सबसे पीछे की कुर्सी दी गई है। बता दें कि विधान परिषद में लाल बिहारी यादव को नेता प्रतिपक्ष बनाए जाने के बाद विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष की दौड़ में तूफानी सरोज, इंद्रजीत सरोज, राम अचल राजभर के अलावा अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल सिंह यादव शामिल थे। 

वहीं आज सपा विधायक ओमप्रकाश सिंह विधान सभा सत्र के दौरान चर्चा करते हुए सरकार पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने प्रदेश में बिजली व्यवस्था पर सवाल करते हुए कहा है कि "मंत्री महोदय बताएं -33/11 केवी के लिए आपने क्या कार्य किये, साथ ही 2017 से अबतक क्या कार्य किये? बिजली आज देवी हो गई, देवी अब आयी,फिर गई, यही होता है। " इसके साथ उन्होंने यह भी कहा है कि बिजली की वजह से हमारे क्षेत्र और पूर्वी प्रदेश में रोपाई नही हो पाई है, सूखा अलग से लग रहा है, आप बताएं कि बिजली का लोड कितना बड़ा,43% उपभोक्ता बढ़े हैं। 

PunjabKesari

सत्र के दौरान उन्होंने यह भी कहा कि बनारस मंडल में 25 केवी का ट्रांसफर है ही नहीं,कल एक केवल चंदौली में आया है। मंत्री जी के कंट्रोल से बाहर हो गया, बिजली विभाग। आपने विजिलेंस बना दिया, इसमें केवल उगाही हो रही है, जिसको मन कर रहा है,पकड़ ले रहे हैं..गाज़ीपुर में 400 ट्रांसफार्मर केवल 14 दिन में जले हैं।  मंत्री जी आप जीवन भर गुजरात रहे,बुढापे में आये हैं उत्तरप्रदेश, आपको स्थिति जान नही पा रहे हैं।  आपने दस हजार संविदा पर लाइन मैन रखे हैं,ठेकेदार देता है 8 हजार, 8 हजार में मोटरसाइकिल से चलेगा तो कहां से पूरा होगा। आज रात 2 बजे मेरे लखनऊ आवास पर ही लाइट चली गयी,4 बजे आई जब ये स्थिति लखनऊ की है तो प्रदेश की क्या स्थिति होगी ?

माता प्रसाद पांडेय को नेता प्रत‍िपक्ष बनाए जाने से नाखुश मायावती
उधर, यूपी विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय को बनाए जाने को लेकर बसपा प्रमुख मायावती ने सपा प्रमुख अखि‍लेश यादव पर हमला बोला है। मायावती ने अखि‍लेश के फैसले को लेकर आपत्ति जताते हुए पीडीए को गुमराह करने का आरोप लगाया है। मायावती ने कहा क‍ि सपा में एक जाति विशेष को छोड़कर बाकी पीडीए के लिए कोई जगह नहीं।

मायावती ने सोमवार को सोशल मीड‍िया एक्‍स पर ल‍िखा, ''सपा मुखिया ने लोकसभा आमचुनाव में खासकर संविधान बचाने की आड़ में यहां PDA को गुमराह करके उनका वोट तो जरूर ले लिया, लेकिन यूपी विधानसभा में प्रतिपक्ष का नेता बनाने में जो इनकी उपेक्षा की गई, यह भी सोचने की बात। जबकि सपा में एक जाति विशेष को छोड़कर बाकी PDA के लिए कोई जगह नहीं। ब्राह्मण समाज की तो कतई नहीं, क्योंकि सपा व भाजपा सरकार में जो इनका उत्पीड़न व उपेक्षा हुई है वह किसी से छिपा नहीं। वास्तव में इनका विकास एवं उत्थान केवल BSP सरकार में ही हुआ। अतः ये लोग ज़रूर सावधान रहें।''

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!