Edited By Ramkesh,Updated: 25 Nov, 2024 03:36 PM
उत्तर प्रदेश रामपुर जिले के थाना अजीम नगर क्षेत्र में एक नाबालिग युवती की मां ने मंदिर के पुजारी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़िता की मां का आरोप है कि उसकी नाबालिग बेटी मंदिर में पूजा करने जाती थी। लगभग 2 साल से मंदिर का पुजारी नाबालिग युक्ति के साथ...
रामपुर (रवि शंकर): उत्तर प्रदेश रामपुर जिले के थाना अजीम नगर क्षेत्र में एक नाबालिग युवती की मां ने मंदिर के पुजारी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़िता की मां का आरोप है कि उसकी नाबालिग बेटी मंदिर में पूजा करने जाती थी। लगभग 2 साल से मंदिर का पुजारी नाबालिग युक्ति के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम देता था जिससे पीड़िता साढ़े 8 महीने की गर्भवती हो गई साथ ही मंदिर के पुजारी ने उसे जान से मारने की धमकी भी दे डाली। इस पूरी घटना का खुलासा उस समय हुआ जब पीड़िता का पेट बढ़ने पर उसकी मां ने अल्ट्रासाउंड कराया तो पीड़िता साढ़े 8 महीने की गर्भवती निकली तो मां के पैरों तले जमीन खिसक गई।
घटना की जानकारी देते पुलिस अधीक्षक
पीड़िता निकली आठ माह की गर्भवती
पीड़िता की मां मीरा ने बताया हम थाने में आए हैं मेरी लड़की के साथ महाराज ने बलात्कार किया था, लेकिन बेटे ने घटना की जानकारी मुझे नहीं दी थी। जब हमारी लड़की का पेट बढ़ रहा था तो अल्ट्रासाउंड कराया तो हमें पता चला कि हमारी लड़की के पेट में साढ़े 8 महीने का बच्चा है। हमने कहा यह क्या बात हो गई। लड़की ने बताया कि यह महाराज का है और महाराज ने यह कहा है कि अपने घर किसी को मत बताना मेरी लड़की के ऊपर छुरी रख दी थी उसे डरने की धमकी दी है अगर तूने अपनी मां को बताया तो हम तुझे जान से मार देंगे अगर हम अल्ट्रासाउंड नहीं करते तो हमें पता नहीं चलता। पीड़िता ने बताया कि हम आरोपी के खिलाफ कार्रवाई के लिए थाने आएं हैं।
लोकलज्जा की वजह से पहले नहीं की थी शिकायत
मामला मंदिर और महाराज से संबंधित था तो गांव वालों के समझाने पर पीड़िता की मां ने पीड़िता का आनन- फानन में विवाह करा दिया। जिसके कुछ दिन के बाद पीड़िता ने एक बच्चे को जन्म दिया। अब पीड़िता की मां ने पुलिस से इंसाफ की गुहार लगाई है। पुलिस ने दिए गए तहरीर के आधार पर चार लोगों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर जांच में जुट गई थी जिसके बाद पुलिस ने महाराज को गिरफ्तार भी कर लिया है जिनका मेडिकल जारी है।
पुजारी समेत चार के खिलाफ मामला दर्ज
पुलिस अधीक्षक रामपुर विद्यासागर मिश्र ने बताया,, देखिए थाना अजीम नगर पर एक प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ था जिसकी जांच की गई, जांच के क्रम में तथ्य सही पाए जाने के उपरांत सुसंगत धाराओं में दिए गए आवेदन पत्र के क्रम में अभियोग पंजीकृत किया गया है। चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। इसकी विवेचना की जा रही है संकिलित साक्ष्य के आधार पर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी। अभी इसमें गिरफ्तारी के प्रयास किया जा रहे हैं।