राम भक्तों को योगी सरकार का तोहफा, अब रामलला का दर्शन हेलीकॉप्टर से कर सकेंगे श्रद्धालु

Edited By Ramkesh,Updated: 29 Mar, 2023 05:38 PM

now devotees will be able to visit ramlala by helicopter

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रामनवमी के पर्व पर अयोध्या को बड़ा तोहफा दिया है। अब भगवान राम का दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं को हवाई सुविधा भी पर्यटन विभाग उपलब्ध कराएगा। हेलीकॉप्टर से 14 कोसी परिक्रमा मार्ग के ऊपर गुजरेगा।

अयोध्या: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रामनवमी के पर्व पर अयोध्या को बड़ा तोहफा दिया है। अब भगवान राम का दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं को हवाई सुविधा भी पर्यटन विभाग उपलब्ध कराएगा। हेलीकॉप्टर से 14 कोसी परिक्रमा मार्ग के ऊपर गुजरेगा। श्रद्धालु 7 मिनट में आकाश से रामलला का दर्शन कर सकेंगे। इसके लिए ₹3000/व्यक्ति की दर से हवाई सेवा देना होगा। इसके लिए 15 दिन में ट्रायल की सुविधा शुरू कर दी गई है। सुबह 9:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक राम नगरी का भ्रमण कराया जाएगा।  बता दें कि  सीएम योगी आज कुशीनगर खड्डा स्थित गांधी किसान इंटर कॉलेज आयोजित 451 करोड़ रुपये की लागत वाली 106 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करने किया।

PunjabKesari

योगी ने उपस्थिति जनसमुदाय को संबोधित करते हुये कहा कि शासन की हर योजना का लाभ हर व्यक्ति तक पहुंचेगा इसमें कोई भी डकैती नहीं डाल सकता। विकास में धन की कमी आड़े नहीं आएगी। हम संकल्प के साथ आगे बढ़ रहे हैं और बड़ी बड़ी परियोजनाएं शुरू की जा रही हैं। उन्होने कहा कि कुशीनगर में बायोफ्यूल व एथेनॉल उत्पादन की अपार संभावनाएं हैं। चीनी मिलें ठीक से कार्य करें तो यहां प्रचुर मात्रा में एथेनॉल का उत्पादन होने लगेगा। एथेनॉल बनने से पेट्रोल व डीजल के लिए अरब देशों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। भारत पेट्रोल व डीजल पर 16 लाख करोड़ रुपए खर्च करता है। अब पेट्रोल व डीजल के लिए हम दूसरे देशों पर निर्भर नहीं रहेंगे बल्कि हमारी निर्भरता सिफर् अन्नदाता किसानों पर होगी।  

मुख्यमंत्री ने ने कहा कि एथेनाल बनने से पैसा सीधे किसानों के खातों में पहुंचेगा। भारत के पैसे से दुनिया समृद्ध नहीं होगी, बल्कि देश का अन्नदाता किसान समृद्ध होगा। एक उद्यमी यहां पर एथेनॉल प्लांट लगाने जा रहे हैं। निवेश के अनुरूप फट्रेंड मैनपावर मिले, इसके लिए हमें आईटीआई, डिग्री कॉलेजों, विश्वविद्यालयों से औद्योगिक संस्थानों को जोड़ने की जरूरत है। युवाओं को स्किल डेवलपमेंट के लिए आधा मानदेय उद्योग देंगे तो आधा मानदेय पीएम-सीएम इंटर्नशिप योजना के तहत सरकार देगी। युवाओं के ट्रेंड होने पर उनकी नौकरी व रोजगार की व्यवस्था सरकार कराएगी। योगी ने कहा कि आज गरीबों, वंचितों को न्याय व शासन की सुविधाएं प्राप्त हो रही हैं। कोरोना संकट में जब पूरी दुनिया थर-थर कांप रही थी, तब भारत अपने नागरिकों के साथ मजबूती से खड़ा था।

प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में सभी के लिए फ्री टेस्ट, फ्री उपचार, फ्री वैक्सीन, देश में 80 करोड़ तथा प्रदेश में 15 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन का लाभ देने की व्यवस्था की गई। पहली बार महामारी में किसी की मौत भुखमरी से नहीं हुई। संवेदनशील सरकार की यही पहचान होती है। डबल इंजन की सरकार विपत्ति में सभी नागरिकों के साथ खड़ी थी। उन्होंने कहा कि कुशीनगर मेरे लिए अपने घर जैसा है। लंबे समय तक आप सबके बीच रहकर यहां की समस्याओं को जानने तथा कार्य करने का मुझे लंबा अनुभव है। आपके बीच रहकर जो जाना और सीखा उस अनुभव का लाभ आज उत्तर प्रदेश के सभी नागरिकों को मिल रहा है।

Related Story

IPL
Gujarat Titans

Chennai Super Kings

Match will be start at 23 May,2023 07:30 PM

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!