Edited By Harman Kaur,Updated: 26 Apr, 2023 11:31 AM

उत्तर प्रदेश के नोएडा (Noida) में स्थित 50 स्कूलों पर एक-एक लाख का जुर्माना लगाया गया है। बताया जा रहा है कि यह आदेश जिलाधिकारी ने जारी किया है....
नोएडा: उत्तर प्रदेश के नोएडा (Noida) में स्थित 50 स्कूलों पर एक-एक लाख का जुर्माना लगाया गया है। बताया जा रहा है कि यह आदेश जिलाधिकारी ने जारी किया है। इसके साथ ही आदेश का पालन न करने पर स्कूलों पर 5 लाख का जुर्माना और लगाने की चेतावनी भी दी गई है।
ये भी पढ़ें...
- कब्रिस्तान पर पुलिस का कड़ा पहरा...अतीक-असद की कब्र पर आ सकती है शाइस्ता!
जानें क्या है पूरा मामला?
बता दें कि इलाहाबाद हाईकोर्ट ने एक आदेश दिया था कि सभी स्कूल कोरोना काल सत्र 2021-22 में ली गई फीस का 15 प्रतिशत अभिभावकों को वापस करेंगे। लेकिन स्कूल प्रबंधन द्वारा न्यायालय के आदेश का पालन नहीं किया जा रहा था। वहीं, अब जिन स्कूलों ने द्वारा इस आदेश का पालन नहीं किया गया है उन पर एक-एक लाख का जुर्माना लगाया गया है। दरअसल 50 से अधिक ऐसे स्कूल है जिन्होंने अभी तक फीस का 15 प्रतिशत अभिभावकों को वापस नहीं किया है। जिसके बाद अब ऐसे सभी स्कूलों पर एक लाख रुपए जुर्माना लगाया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक स्कूलों को फीस का 15 प्रतिशत लौटाने के लिए एक महीने का समय दिया गया है। ऐसे में अगर स्कूल इस आदेश का पालन नहीं करते है तो उन स्कूलों पर दोबारा 5 लाख का जुर्माना लगाया जाएगा।

ये भी पढ़ें...
- झांसी के सेकेंड टॉपर की कहानी: मां ने बकरी बेचकर पढ़ाई के लिए दिलाई थी किताबें, बेटे ने टॉपर बन किया नाम रोशन
DM द्वारा की गई कार्रवाई से स्कूलों में मचा हड़कंप
वहीं, इस बारे में कुछ स्कूलों का कहना था कि उन्होंने कोरोना काल में अपनी तरफ से अभिभावकों को 20 से 30 प्रतिशत की छूट दी थी। ऐसे में अब उस धूट को न्यायालय के आदेश में शामिल किया जाए। इस संबंध में जिलाधिकारी ने शासन को पत्र लिखकर जानकारी मांगी है। बता दें कि जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा द्वारा की गई इस सख्त कार्रवाई से स्कूल प्रबंधन में हड़कंप मच गया है। ऐसे में माना जा रहा है कि जल्द ही सभी स्कूल अभिभावकों को फीस लौटा देंगे।