मदरसों पर SDM और तहसीलदार को आया प्यार, नहीं चलाया बुलडोजर ; फिर DM ने लिया ऐसा एक्शन, फरमान सुन पैरों तले खिसकी जमीन

Edited By Purnima Singh,Updated: 30 Apr, 2025 04:05 PM

sdm and tehsildar felt love for madrasas did not use bulldozer

उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एसडीएम और तहसीलदार को मदरसों पर प्यार बरसाना महंगा पड़ गया .......

बहराइचः उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एसडीएम और तहसीलदार को मदरसों पर प्यार बरसाना महंगा पड़ गया। दोनों को डीएम मोनिका रानी ने ऐसी सजा सुनाई। जिसे जानकर उनके होश ही उड़ गए। 

भारत-नेपाल सीमा से 10 किलोमीटर में अतिक्रमण 
बहराइच डीएम मोनिका रानी ने मोतीपुर तहसील के एसडीएम अश्वनी पांडे और तहसीलदार धर्मेंद्र कुमार का वेतन अग्रिम आदेश तक रोकने का निर्देश दिया है।  यह कार्रवाई भारत-नेपाल सीमा से 10 किलोमीटर के दायरे में मौजूद अतिक्रमित मदरसों को न हटाने के चलते की गई है। अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई में विफल रहने का पता चलते ही डीएम मोनिका रानी ने ये कड़ा एक्शन लिया है। साथ ही डीएम ने दोनों अधिकारियों को नोटिस जारी करते हुए चेतावनी दी कि निर्धारित समय में अतिक्रमण न हटाए जाने पर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा सकती है। 

डीएम ने जारी किया नोटिस
डीएम मोनिका रानी द्वारा जारी नोटिस में कहा गया कि मदरसों के अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई। जिसकी वजह से एसडीएम और तहसीलदार का अप्रैल का वेतन रोक दिया गया है। उनके खिलाफ कार्रवाई करना सुनिश्ति किया जाएगा। अगले आदेश तक सैलरी पर रोक लगाई गई है। 

अवैध मदरसे चलाए जा रहे
बता दें कि भारत-नेपाल सीमा पर सरकारी जमीन पर अतिक्रमण और गैर-मान्यता प्राप्त मदरसे चलाए जा रहे हैं। जिसकी खबर सामने आने के बाद डीएम मोनिका रानी तत्काल एक्शन में आ गईं। उन्होंने मोतीपुर के एसडीएम और तहसीलदार को नोटिस जारी कर स्पष्ट किया कि प्रशासन सीमा क्षेत्र में अवैध गतिविधियों और अतिक्रमण के खिलाफ सख्त रवैया अपनाएगा। इसके बावजूद एसडीएम और तहसीलदार ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई नहीं की। 
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

Punjab Kings

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!