मां से मिलने के लिए मासूमों ने लगा दी सरयू नदी में छलांग, डूबने से हुई 2 सगे भाइयों की मौत

Edited By Pooja Gill,Updated: 05 May, 2025 01:20 PM

innocent children jumped into the saryu river

बहराइच: बहराइच जिले से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां पर नानपारा क्षेत्र में सरयू नदी में डूबने से दो सगे भाइयों की मौत हो गई। दोनों भाई अपनी मां से मिलने जा रहे थे, दोनों ने नदी में छलांग लगा दी...

बहराइच: बहराइच जिले से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां पर नानपारा क्षेत्र में सरयू नदी में डूबने से दो सगे भाइयों की मौत हो गई। दोनों भाई अपनी मां से मिलने जा रहे थे, दोनों ने नदी में छलांग लगा दी। इस दौरान मासूमों की डूबने से दर्दनाक मौत हो गई। हादसे की जानकारी पर चीख-पुकार मच गई। आसपास के लोगों ने उन्हें बचाने की कोशिश की और पुलिस को जानकारी दी। 

मां से मिलने के लिए किया तैरकर नदी पार करने का फैसला 
जानकारी के मुताबिक, नानपारा थाना क्षेत्र के सरैया निवासी सगे भाई अनुज (नौ) व मनोज (छह) रविवार की शाम सरयू नदी के दूसरी ओर गेहूं काटने गई अपनी मां चांदनी से मिलने जा रहे थे। नदी पार करने के लिए वहां नाव नहीं थी तो दोनों ने तैरकर नदी पार जाने का फैसला किया और नदी में छलांग लगा दी। दोनों बच्चे कुछ ही दूर पहुंचे थे कि वे डूबने लगे। आसपास मौजूद लोगों ने नदी में उतरकर उन्हें बचाने की कोशिश की लेकिन जब तक उन्हें बाहर निकाला जाता तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी।

पीड़ित परिवार की मदद की जाएगी
पुलिस ने बताया कि सूचना मिलने पर तहसीलदार अंबिका चौधरी व कोतवाल रामाज्ञा सिंह ने घटनास्थल पर पहुंच कर जांच की। तहसीलदार ने बताया कि दोनों बच्चे नदी के दूसरी ओर मौजूद अपनी मां से मिलने के लिए नदी में उतरे थे, इसी दौरान डूब कर उनकी मौत हो गई। शवों का पोस्टमार्टम कराया गया है। पीड़ित परिवार को नियमानुसार मदद दी जाएगी। 


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Sunrisers Hyderabad

Delhi Capitals

29/4

7.0

Delhi Capitals are 29 for 4 with 13.0 overs left

RR 4.14
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!