गाजियाबाद कार शोरूम में लगी भीषण आग, 5 गाड़ियां जलकर खाक! शार्ट सर्किट या कुछ और?

Edited By Anil Kapoor,Updated: 27 Apr, 2025 08:33 AM

fire breaks out in a car showroom in ghaziabad five cars burnt to ashes

Ghaziabad News: बीते शनिवार देर रात मेरठ रोड पर स्थित उत्तम टोयोटा शोरूम परिसर में एक बड़ा हादसा हो गया, जब वहां खड़ी 5 नई कारों में आग लग गई। इस घटना में सभी कारें जलकर खाक हो गईं। दमकल विभाग को सूचना मिलने पर तत्काल 3 फायर टैंकर मौके पर भेजे गए...

Ghaziabad News: बीते शनिवार देर रात मेरठ रोड पर स्थित उत्तम टोयोटा शोरूम परिसर में एक बड़ा हादसा हो गया, जब वहां खड़ी 5 नई कारों में आग लग गई। इस घटना में सभी कारें जलकर खाक हो गईं। दमकल विभाग को सूचना मिलने पर तत्काल 3 फायर टैंकर मौके पर भेजे गए और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

शोरूम में लगी आग, 5 नई गाड़ियां जलकर खाक
मिली जानकारी के मुताबिक, मुख्य अग्निशमन अधिकारी, राहुल पाल के अनुसार, शनिवार रात करीब 8 बजे शोरूम परिसर में आग लगने की सूचना मिली थी। आग की चपेट में आकर शोरूम में खड़ी 5 नई गाड़ियां जलकर पूरी तरह खाक हो गईं। इन गाड़ियों में 2 हाई राइडर, एक इनोवा हाईक्रास, एक इनोवा क्रिस्टा और एक ग्लैंजा शामिल थीं।

दमकल विभाग ने कड़ी मशक्कत से आग पर पाया काबू, कोई जनहानि नहीं
दमकल विभाग ने जल्दी से कार्य करते हुए हौज पाइप फैलाकर आग पर काबू पाया। इस हादसे में गनीमत रही कि किसी भी व्यक्ति की जान नहीं गई। हालांकि, शोरूम में खड़ी सभी गाड़ियां नई थीं और उनका मूल्य भी काफी अधिक था।

शॉर्ट सर्किट से लगी आग, जांच जारी
वहीं सीएफओ का कहना है कि शुरुआती जांच में आग का कारण शॉर्ट सर्किट हो सकता है। घटनास्थल पर सुरक्षा के लिहाज से कोई पुलिस कर्मी या सुरक्षा गार्ड मौजूद नहीं थे, जो इस हादसे को बढ़ने से रोक सकते थे। इस घटना की जांच जारी है और आग लगने की वास्तविक वजह का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Mumbai Indians

215/7

20.0

Lucknow Super Giants

25/1

3.3

Lucknow Super Giants need 191 runs to win from 16.3 overs

RR 10.75
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!