Edited By Anil Kapoor,Updated: 25 Nov, 2023 11:06 AM

Maharajganj News: उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिले में नेपाल सीमा क्षेत्र से लगते क्षेत्र करीब 49 करोड़ रुपये की कीमत के मादक पदार्थ (चरस) बरामद किये गए और 4 तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक...
Maharajganj News: उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिले में नेपाल सीमा क्षेत्र से लगते क्षेत्र करीब 49 करोड़ रुपये की कीमत के मादक पदार्थ (चरस) बरामद किये गए और 4 तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक (एसपी) डॉ. कौस्तुभ ने बताया कि सोनौली थाना क्षेत्र के भगवानपुर पिपरहिया मार्ग पर गुरुवार रात महराजगंज के संतोष पासवान, दीपक मिश्रा, रामअवतार यादव और संजय यादव एक कार से आते दिखे, तभी पुलिस ने जांच के लिए उन्हें रोक लिया।
तलाशी के दौरान 85 पैकेट में 85 किलोग्राम बरामद की गई चरस
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, उन्होंने बताया कि उनकी गाड़ी की तलाशी के दौरान 85 पैकेट में 85 किलोग्राम चरस बरामद की गई और अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत 49 करोड़ रुपये आंकी गई है। एसपी ने बताया कि तस्करों से पूछताछ की जा रही है और चारों के खिलाफ स्वापक औषधि और मन:प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम, 1985 समेत अन्य प्रासंगिक धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।
ये भी पढ़ें:-
चलती कार के ‘डैशबोर्ड' पर नोटों की गड्डियां रख बनाया वीडियो, कार मालिक दारोगा निलंबित
आगरा में यमुना एक्सप्रेस-वे पर तेज रफ्तार कार के डैशबोर्ड पर नोटों की गड्डियों के साथ एक पुलिसकर्मी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर व्यापक रूप से प्रसारित होने के मामले का संज्ञान लेते हुए आगरा के कमिश्नर डॉ.प्रीतिंदर सिंह ने कार के मालिक एक दारोगा को निलंबित किया है। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। ‘मोटी चेन, मोटा पैसा, कोई दिखा दो हमारे जैसा....' गाने पर बनी एक रील (छोटा वीडियो) सोशल मीडिया पर काफी प्रसारित हो रही है।