'बिहार चुनाव में स्टार प्रचारक नहीं, स्टार विभाजक बनकर गए हैं मुख्यमंत्री', अखिलेश का CM योगी पर हमला

Edited By Mamta Yadav,Updated: 19 Oct, 2025 02:31 AM

no star campaigner in bihar elections  akhilesh attacks cm yogi

समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर तीखा प्रहार करते हुए कहा है कि उन्हें भाजपा ने बिहार चुनाव में स्टार प्रचारक नहीं, बल्कि "स्टार विभाजक" के तौर पर भेजा है।

Lucknow News: समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर तीखा प्रहार करते हुए कहा है कि उन्हें भाजपा ने बिहार चुनाव में स्टार प्रचारक नहीं, बल्कि "स्टार विभाजक" के तौर पर भेजा है। पार्टी मुख्यालय लखनऊ में आयोजित पत्रकार वार्ता में अखिलेश यादव ने कहा, “बिहार की जनता सांप्रदायिक विचारधारा को कभी स्वीकार नहीं करेगी। मुख्यमंत्री नफरत की राजनीति कर रहे हैं। उन्होंने समाज को बांटने वाला बयान देकर अपनी सोच को उजागर कर दिया है।” अखिलेश यादव ने योगी के हालिया "यमराज" वाले बयान पर भी प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा और एनडीए को "निगेटिव लोगों का गठबंधन" करार दिया। उन्होंने कहा, “ये लोग खुद 'फूट डालो और राज करो' की राजनीति कर रहे हैं और आरोप हम पर लगाते हैं।”

बिजली संकट और सफाई व्यवस्था पर सरकार को घेरा
बिजली संकट पर अखिलेश ने सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा, “जब बिजली बनाई ही नहीं, तो देंगे कहां से? पूरी व्यवस्था फेल है। अब निजीकरण की बात कर रहे हैं, लेकिन वह भी नहीं कर पा रहे।” लखनऊ की सफाई व्यवस्था पर उन्होंने कहा कि “स्मार्ट सिटी के नाम पर करोड़ों की चोरी हुई। चारों ओर कूड़ा-कचरा है और जो संस्थान लखनऊ को सफाई में नंबर वन बता रहा है, उस पर FIR होनी चाहिए।”

भेदभाव, बुलडोजर और दीपोत्सव पर भी बोले सपा प्रमुख
अखिलेश यादव ने शैक्षणिक संस्थानों में भेदभाव की बात उठाते हुए अपने अनुभव साझा किए और कहा कि “जब मैं दक्षिण भारत में पढ़ रहा था, तब हिंदी में हस्ताक्षर करने पर भी रोक थी।” बुलडोजर की राजनीति पर तंज कसते हुए कहा, “अब बुल और बुलडोजर हटाने का समय आ गया है। जब समाजवादी सरकार बनेगी, तो दीपोत्सव में एक करोड़ दीये जलाए जाएंगे। कुंभकार समाज के उत्थान के लिए काम किया जाएगा।” उन्होंने भाजपा नेताओं पर जमीन कब्जा, अवैध निर्माण जैसे गंभीर आरोप भी लगाए।

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!