निर्दयी नर्स: 5100 रुपये नेग नहीं दिया तो 40 मिनट तक बच्चे को मेज पर रखा, नवजात की मौत के बाद नर्स सस्पेंड

Edited By Imran,Updated: 01 Oct, 2024 02:02 PM

newborn died after nurse kept him on table for 40 minutes for not paying rs 5100

यूपी के मैनपुरी जिले में करहल सीएचएस पर पैसे की लालच में नर्सों ने एक नवजात की जान ले लीं। दरअसल, बच्चा होने के बाद नर्सों ने परिजन से 5100 हजार नेग की मांग करने लगे। पैसे न मिलने पर नवजात को नर्सों ने 40 मिनट तक मेज पर रखा छोड़ दिया था। जिससे उसकी...

मैनपुरी ( अफाक अली खान ): यूपी के मैनपुरी जिले में करहल सीएचएस पर पैसे की लालच में नर्सों ने एक नवजात की जान ले लीं। दरअसल, बच्चा होने के बाद नर्सों ने परिजन से 5100 हजार नेग की मांग करने लगे। पैसे न मिलने पर नवजात को नर्सों ने 40 मिनट तक मेज पर रखा छोड़ दिया था। जिससे उसकी बच्चे की मौत हो गई। 
PunjabKesari
थाना कुर्रा क्षेत्र के ग्राम ओन्हा पतारा निवासी सुजीत ने 18 सितंबर को करहल के सीएचसी पर में अपनी पत्नी संजली को प्रसव पीड़ा होने पर भर्ती कराया था जहां पर तैनात ज्योति और उनके स्टाफ ने उसकी पत्नी के साथ अभद्रता की उसकी पत्नी व बच्चे की की उचित देखभाल नहीं की 19 सितंबर की सुबह 4:00 बजे पत्नी ने एक बालक को जन्म दिया सुजीत ने बताया कि प्रसव के बाद बेटा होने पर उससे 51 सो रुपए मांगे गए पैसे नहीं दिए तो नर्स ज्योति ने बच्चे को एक कपड़े में लपेटकर मेज पर रख दिया कहा कि जब तक पैसे नहीं दोगे बच्चा नहीं मिलेगा।
PunjabKesari
मजबूरी में परिजन ने ज्योति को रुपए दिए इस बीच करीब 40 मिनट तक बच्चा मेज पर रख रहा इसके चलते बच्चों की हालत बिगड़ गई जब बच्चे को परिजनों ने देखा तो उसकी जानकारी स्टाफ को दी हालत देखकर बच्चे को सैफई मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया तो वहीं सैफई में बच्चे ने पहुंचते ही दम तोड़ दिया, इसके बाद सुजीत ने सीएससी पर तैनात स्टाफ पर लापरवाही का आरोप लगाया है।

उप मुख्यमंत्री ने दिया आदेश
वहीं, इस घटना को संज्ञान में लेते हुए डीप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के आदेश पर तीन सदस्यीय जांच कमेटी गठित की गई है। डिप्टी सीएम ने सीएमओ को जांच के आदेश दिये हैं। जांच टीम में अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. विजेंद्र सिंह, डॉ. संजीव राव बहादुर और जिला कार्यक्रम प्रबंधक संजीव कुमार वर्मा हैं। डिप्टी सीएम ने स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के मंडलीय अपर निदेशक, कानपुर को मौके पर जाकर जांच करने के निर्देश दिए हैं। एक सप्ताह  में पूरे प्रकरण की रिपोर्ट तलब की है।

आरोपी नर्स का ट्रांसफर
आरोपी संविदा स्टाफ नर्स ज्योति भदौरिया को सुल्तानगंज के विछवां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में स्थानान्तरित करने के आदेश दिए हैं। डिप्टी सीएम ने कहा कि जांच में किसी भी दशा में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जायेगी।


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!