Edited By Mamta Yadav,Updated: 28 Jan, 2023 01:20 AM
हिंदू महासभा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष दिनेश शर्मा ने प्रधानमंत्री मोदी को अपने खून से चिट्ठी लिखी है और भारत को हिंदू राष्ट्र बनाए जाने की मांग की है। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को श्री राम का अवतार बताया है और कहा है कि आप ही एक ऐसे वीर योद्धा हैं...
मथुरा: हिंदू महासभा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष दिनेश शर्मा ने प्रधानमंत्री मोदी को अपने खून से चिट्ठी लिखी है और भारत को हिंदू राष्ट्र बनाए जाने की मांग की है। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को श्री राम का अवतार बताया है और कहा है कि वह ही एक ऐसे वीर योद्धा हैं जिन्होंने धारा 370 को हटाया और भारत को हिंदू राष्ट्र बना सकते हैं।
यह भी पढ़ें- Mulayam Singh Yadav को केंद्र का ‘सम्मान’, क्या है BJP की सियासी चाल?
मथुरा कृष्ण जन्मभूमि केस के पक्ष कार और हिंदूवादी नेता दिनेश शर्मा ने कहा कि बागेश्वर महाराज, सभी शंकराचार्य और सनातनी हिंदुओं का सपना है कि भारत हिंदू राष्ट्र बने। उन्होंने कहा कांग्रेस ने शिक्षा पद्धति को बदलकर मुगलों का महिमामंडन किया था लेकिन 2014 के बाद हिंदुओं को लगने लगा है कि हिंदुस्तान में हिंदुओं की सरकार है और सनातनी हिंदुओं का इतिहास पढ़ाया जाने लगा है।
यह भी पढ़ें- Banke Bihari Corridor: मंदिर के सामने गलियारा निर्माण के खिलाफ आंदोलन तेज, बाजार रहे बंद
शर्मा ने पत्र में आगे लिखा कि अब हिंदू जाग गया है। हिंदुस्तान के हिंदुओं को आपसे बहुत उम्मीद है जैसे भगवान श्री राम के राज में जनता खुश थी उसी प्रकार आपने करोड़ों लोगों को फ्री में अनाज देकर लालन-पालन किया है। आपसे भी सनातनी हिंदू बहुत खुश हैं। आपने विदेशों में भी हिंदुस्तान का नाम रोशन किया है।