Edited By Anil Kapoor,Updated: 12 Dec, 2025 10:26 AM

Basti News: बस्ती जिले के परसरामपुर थाना क्षेत्र के नंदनगर गांव से एक ऐसी दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसे सुनकर किसी की भी रूह कांप जाए। जहां एक पिता नशे और अंधविश्वास में इतना अंधा हो गया कि उसने अपने ही तीन मासूम बच्चों को जिंदा...
Basti News: बस्ती जिले के परसरामपुर थाना क्षेत्र के नंदनगर गांव से एक ऐसी दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसे सुनकर किसी की भी रूह कांप जाए। जहां एक पिता नशे और अंधविश्वास में इतना अंधा हो गया कि उसने अपने ही तीन मासूम बच्चों को जिंदा दफनाने की कोशिश कर डाली।
घर के कमरे में खुदा मिला बड़ा गड्ढा
स्थानीय लोगों के अनुसार, आरोपी पिता इरफान ने अपने कमरे में एक बड़ा सा गड्ढा खोद रखा था। जब ग्रामीणों ने बच्चों के रोने की आवाज सुनी और अंदर पहुंचे तो यह खौफनाक नजारा देखकर उनके होश उड़ गए। तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और घटना होने से पहले ही तीनों बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। इस दौरान आरोपी इरफान मौके से फरार हो गया, लेकिन कुछ ही देर बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
24 घंटे नशे में रहता था आरोपी, झाड़फूंक का करता था ढोंग
गांव वालों और बच्चों के परिजनों ने बताया कि इरफान मानसिक रूप से अस्थिर है और 24 घंटे भांग के नशे में धुत्त रहता है। वह झाड़फूंक भी करता था और किसी भी बात पर अपनी पत्नी और बच्चों को बेरहमी से पीटता था। दो दिन पहले उसने अपनी पत्नी को इतना मारा कि उसके मायके वाले आकर उसे अपने साथ ले गए। हालांकि बच्चों को वहीं छोड़ दिया गया। पत्नी के जाने के बाद इरफान ने तीनों बच्चों को और अधिक प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। किसी भी पड़ोसी द्वारा बच्चों को कपड़े देने पर वह उन्हें जला देता था।
कड़ाके की ठंड में बच्चों को खुले में था सुलाता
आरोपी यहीं नहीं रुका। वह बच्चों को इतनी यातनाएँ देता था कि तीनों मासूम ठंड में खुले बरामदे में सोने पर मजबूर थे। बच्चों की हालत दिन-ब-दिन बिगड़ती जा रही थी, लेकिन कोई भी उसके डर और सनक के कारण सीधे घर में नहीं जा पा रहा था।
गड्ढे में डालकर मिट्टी दबाने की कर रहा था तैयारी
शनिवार की रात इरफान ने कमरे में खुदे गड्ढे में बच्चों को डालकर जिंदा दफनाने की कोशिश शुरू कर दी। उसने पहले बच्चों को बुरी तरह पीटा, फिर उन्हें गड्ढे में धकेलने लगा। चीखें सुनकर आसपास के लोग दौड़े और तुरंत पुलिस को सूचना दी।
डरे-सहमे बच्चे कमरे के कोने में दुबके मिले
पुलिस टीम जब कमरे के अंदर पहुंची तो बच्चे डर के मारे कोने में छिपे हुए मिले। पास ही गड्ढा खुदा था और फावड़ा रखा हुआ था। बच्चों ने बताया कि “पापा हमें गड्ढे में डालकर मिट्टी भर रहे थे।”पुलिस ने तीनों बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला और तुरंत रेस्क्यू कर लिया।
सीओ ने दी पूरी जानकारी
सीओ स्वर्णिम सिंह ने बताया कि उन्हें पीआरबी के जरिए सूचना मिली थी कि आरोपी पिता अपने बच्चों को कई दिनों से प्रताड़ित कर रहा है और किसी बड़ी घटना को अंजाम दे सकता है। पुलिस ने घर में तलाशी ली तो गड्ढा, फावड़ा और बच्चों के बयान से पुष्टि हुई कि इरफान उन्हें जिंदा दफनाने की योजना बना चुका था। बच्चों की मां को भी इस घटना की सूचना दे दी गई है।
आरोपी गिरफ्तार, बच्चों को सुरक्षित जगह भेजा गया
पुलिस ने आरोपी इरफान को पकड़कर हिरासत में ले लिया है। तीनों बच्चों को सुरक्षित जगह भेज दिया गया है और आगे की जांच जारी है।