Edited By Purnima Singh,Updated: 04 Feb, 2025 02:27 PM

उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले के हसायन कोतवाली क्षेत्र में कुछ हमलावरों ने एक दूध व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी। दूध व्यवसाई की हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई।घटना की सूचना मिलने पर पुलिस के आलाअधिकारी मय फोर्स के घटना स्थल पर पहुंच गए।मृतक की...
हाथरस (सूरज मौर्य) : उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले के हसायन कोतवाली क्षेत्र में कुछ हमलावरों ने एक दूध व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी। दूध व्यवसाई की हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई।घटना की सूचना मिलने पर पुलिस के आलाअधिकारी मय फोर्स के घटना स्थल पर पहुंच गए।मृतक की पहचान राजेंद्र सिंह बघेल के रूप में हुई है, जो गांव शीतलवाड़ा के निवासी थे।
आपको बता दें कि कोतवाली हंसायन क्षेत्र के गांव नगला डांडा के पास दिन दहाड़े एक दूध व्यवसाई की गोली मारकर हत्या कर दी गई।दूध व्यवसाई राजेंद्र सिंह पुत्र लीलाधर अपनी रोजमर्रा की दिनचर्या के अनुसार साइकिल से दूध कलेक्ट करने जा रहे थे। नगला डांडा श्यामपुर राजवाहे के रास्ते पर हमलावरों ने उन्हें गोलियों से भून दिया,और हत्या कर मौके से फरार हो गए। मृतक के बेटे और पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य विपिन कुमार बघेल ने बताया कि उनके पिता का नगला डांडा के कुछ लोगों से रुपयों के लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा था। उन्होंने इन्हीं लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस महकमा हरकत में आ गया। पुलिस अधीक्षक चिरंचीव नाथ सिन्हा और अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार सिंह और सीओ सिकंदराराऊ श्यावीर सिंह फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड के साथ मौके पर पहुंच गए। फोरेंसिक टीम के साथ इलाका पुलिस घटना की छानबीन में जुट गई।
वहीं इस घटना को लेकर पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा ने भी घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए बताया कि आज सुबह इनकी किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई।मामले की गहनता से जांच की जा रही है दोषियों को कतई बक्सा नहीं जाएगा।कठोर से कठोर कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।इस घटना में चार टीमों का गठन किया गया है। जल्द ही इस घटना खुलासा किया जाएगा।