Edited By Mamta Yadav,Updated: 14 Mar, 2023 04:39 PM
![meet prayagraj s wonder magical boy utkarsh wearing a 3 layer bandage](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2023_3image_16_35_078990239pra5-ll.jpg)
कहते हैं हर बच्चा खास होता है बस जरूरी है तो उसके अंदर मौजूद हुनर को पहचानना। इसी कड़ी में प्रयागराज के रहने वाले उत्कर्ष के अनोखे हुनर ने उसे वंडर मैजिकल बॉय के नाम से मशहूर कर दिया है। 12 वर्ष के उत्कर्ष ऐसा काम करते हैं कि आप हैरत में पड़ जाएंगे।...