Edited By Anil Kapoor,Updated: 22 Sep, 2025 02:22 PM

Meerut News: यह घटना उत्तर प्रदेश के गंगानगर क्षेत्र की है, जहां शनिवार को दो छात्राओं के साथ सरेराह शर्मनाक हरकत की गई। छात्राएं ट्यूशन पढ़ने जा रही थीं, तभी कुछ मनचलों ने उनका रास्ता रोककर जातिसूचक गालियां दीं और नाचने के लिए मजबूर करने लगे। घटना...
Meerut News: यह घटना उत्तर प्रदेश के गंगानगर क्षेत्र की है, जहां शनिवार को दो छात्राओं के साथ सरेराह शर्मनाक हरकत की गई। छात्राएं ट्यूशन पढ़ने जा रही थीं, तभी कुछ मनचलों ने उनका रास्ता रोककर जातिसूचक गालियां दीं और नाचने के लिए मजबूर करने लगे। घटना के बाद इलाके में गुस्सा फैल गया है और पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
क्या हुआ था घटना के दिन?
मिली जानकारी के मुताबिक, गंगानगर क्षेत्र में रहने वाली दो छात्राएं शनिवार को ट्यूशन पढ़ने जा रही थीं। रास्ते में आईआईएमटी यूनिवर्सिटी के पास दो बाइकों पर सवार पांच युवक पहुंचे और छात्राओं का रास्ता रोक लिया। आरोप है कि उन्होंने छात्राओं के साथ जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल किया। तालियां बजाकर नाचने को कहा। मना करने पर अश्लील बातें और धमकियां दीं। जिसके बाद छात्राएं इतनी डर गईं कि रोने लगीं और पास की दीवार के सहारे बैठ गईं।
घरवालों को दी जानकारी, आरोपी फरार
घटना के बाद छात्राओं में से एक ने फोन कर घरवालों को बुलाया। जब तक उनके परिजन मौके पर पहुंचे, तब तक आरोपी युवक भाग चुके थे। इस घटना से दोनों छात्राएं मानसिक रूप से बुरी तरह टूट गईं।
पुलिस कार्रवाई और जांच
भावनपुर थाना क्षेत्र में रहने वाले छात्रा के पिता ने दी तहरीर। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ दर्ज कर लिया मुकदमा। थाना प्रभारी अनूप सिंह के अनुसार, आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। आरोपियों की पहचान कर जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।