Meerut: घर से दुकान को निकली 7 साल की मासूम हुई गायब, 24 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली... अपहरण की आशंका

Edited By Mamta Yadav,Updated: 19 Feb, 2023 01:07 PM

meerut 7 year old innocent went missing from home to shop even after 24 hours

उत्तर प्रदेश के मेरठ में 7 साल की मासूम बच्ची के अपहरण के मामले से हड़कंप मच गया है। मासूम घर से 200 मीटर पर गई थी और संदिग्ध स्थिति में गायब हो गई। जिसके बाद से पुलिस लगातार सर्च अभियान चला रही है। लेकिन घटना के 24 घंटे बीत जाने के बावजूद भी पुलिस...

मेरठ, (आदिल रहमान): उत्तर प्रदेश के मेरठ में 7 साल की मासूम बच्ची के अपहरण के मामले से हड़कंप मच गया है। मासूम घर से 200 मीटर पर गई थी और संदिग्ध स्थिति में गायब हो गई। जिसके बाद से पुलिस लगातार सर्च अभियान चला रही है। लेकिन घटना के 24 घंटे बीत जाने के बावजूद भी पुलिस के हाथ खाली हैं। उधर, परिजनों ने मासूम के अपहरण की आशंका जताई है।
PunjabKesari
पूरा मामला मेरठ के थाना परीक्षितगढ़ क्षेत्र के नारंगपुर गांव का है। जहां क्रेशर पर काम करने वाले दंपत्ति की 7 साल की मासूम बच्ची अचानक गायब हो गई। दोपहर को घर से कुछ सामान लेने के लिए दुकान तक गई थी। लेकिन बच्ची काफी देर के बाद भी घर नहीं लौटी। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस पिछले 12 घंटे से सर्च ऑपरेशन चला रही है। डॉग स्क्वायड, फॉरेंसिक और मैनुअल कांबिंग के जरिए खेत और गांव खंगाले जा रहे हैं। फिलहाल पुलिस के हाथ अभी भी खाली हैं। हालांकि पुलिस अब बच्ची के पोस्टर चस्पा करने के लिए भी मन बना रही है। ताकि जल्द से जल्द बच्ची को सकुशल बरामद किया जा सके।
PunjabKesari
बता दें कि इसके पहले भी मेरठ के थाना टीपी नगर क्षेत्र से 4 साल की मासूम का अपहरण हुआ था। जिसका सीसीटीवी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। हालांकि इस मामले में भी पुलिस को आज तक कोई सफलता हाथ नहीं लगी है। जिसके बाद आप एक बार फिर मेरठ के नारंगपुर से 7 साल की मासूम बच्ची के अपहरण का मामला सामने आया है।
PunjabKesari

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!