Edited By Imran,Updated: 11 Nov, 2024 05:13 PM
जयपुर में हए तहफ्फुज-ए-औकाफ कॉन्फ्रेंस कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा ने लोगों से दिल्ली रामलीला ग्राउंड पहुंचने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि जलसे और धरने तो होते रहते हैं, लेकिन अगर सरकार से अपनी बात मनवानी है...
बरेली ( जावेद खान ): जयपुर में हए तहफ्फुज-ए-औकाफ कॉन्फ्रेंस कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा ने लोगों से दिल्ली रामलीला ग्राउंड पहुंचने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि जलसे और धरने तो होते रहते हैं, लेकिन अगर सरकार से अपनी बात मनवानी है तो सारे मुसलमान एक जुट होकर 24 नवंबर को दिल्ली का घेराव करें। पैगंबर-ए-इस्लाम व इस्लाम से जुड़े प्रतीकों पर होने वाली गलत टिप्पणियों के खिलाफ प्रदर्शन की बात उन्होंने कही है।
रविवार को जयपुर में हुए कार्यक्रम का वीडियो आईएमसी की तरफ से जारी किया गया है। जिसमें मौलाना ने कहा कि 25 नवंबर से संसद का सत्र शुरू हो रहा है, दिल्ली में वह 24 नवंबर को तहफ्फुज-ए-नामूसे रिसाल कॉन्फ्रेंस करने जा रहे हैं। लिहाजा सरकार से अगर अपनी बात मनवानी है तो रामलीला ग्राउंड पहुंचे। वहां खड़े होकर बात मनवाने की कोशिश करेंगे तो संसद तक आवाज पहुंचेगी। संसद के इसी सत्र में ईश निंदा के खिलाफ बिल भी पास कराया जाएगा। मौलाना ने कहा दिल्ली के रामलीला ग्राउंड में हम तिरंगा लेकर आएंगे। लेकिन अगर हमारी मांगे नहीं मानी गईं तो 15 दिन बाद फिर आएंगे लेकिन अपने तरीके से आएंगे। उन्होंने तहफ्फुज-ए-औकाफ कार्यक्रम के बारे में बोलते हुए कहा कि जहां तक औकाफ की बात है किसी के बाप में हिम्मत नहीं जो हमारी संपत्ति पर कब्जा कर सके।
आज की सरकार ज्यादा बेईमान
मौलाना ने कहा कि सरकार तो हमेशा बेईमान रही है, लेकिन आज की सरकार हमेशा बेईमान है। हमारे मामलों पर नजर रखी जाती है, लेकिन अपने मंदिर में जाकर नहीं देखते जहां मंदिर के प्रसाद गाय की चर्बी मिलाई जा रही है।
मंगलवार को मौलाना करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस
आई एम सी मीडिया प्रभारी मुनीर इदरीसी ने बताया के रामलीला मैदान देहली में नामूस ए रिसालत के लिए 24 को कार्यक्रम रखा गया है इसकी विस्तृत जानकारी का ऐलान आई एम सी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खान 12 नवंबर को दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर करेंगे।