Edited By Ramkesh,Updated: 27 Mar, 2022 02:58 PM

उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद की लोनी इलेक्ट्रॉनिक्स में उस समय हड़कंप मच गया जब इलेक्ट्रॉनिक्स के शोरूम अचानक भीषण आग लग गई। आग की लपटों को देखकर आसपास के लोग मौके पर दौड़े। लोगों ने मामले की जानकारी फायर बिग्रेड को दी। आग इतनी भयानक थी उसकी चपेट...
गाजियाबाद: जिले की लोनी इलेक्ट्रॉनिक्स मार्केट में उस समय हड़कंप मच गया जब इलेक्ट्रॉनिक्स के शोरूम में अचानक भीषण आग लग गई। आग की लपटों को देखकर आस- पास के लोग मौके पर दौड़े। लोगों ने मामले की जानकारी फायर बिग्रेड को दी। आग इतनी भयानक थी उसकी चपेट में कई दुकानें आ गई। हालांकि काफी मशक्कत के बाद फायर बिग्रेड की टीम ने आग पर काबू पाया लिया। आशंका जताई जा रही है कि आग शार्ट सर्किट की वजह से लगी है।

बताया जा रहा है कि दमकल विभाग की 6 गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया है। लेकिन इलेक्ट्रॉनिक्स शोरूम में रखा लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया है। शुरुआती जांच में आशंका जाहिर की जा रही है कि शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी। फिलहाल मामले की जांच की जा रही उसके बाद ही आग के कारणों का सही पता चल पाएगा।