नोएडा में एक एक्सपोर्ट कंपनी में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौजूद, राहत कार्य जारी

Edited By Pooja Gill,Updated: 07 Nov, 2022 01:18 PM

massive fire broke out in an export company

उत्तर प्रदेश के नोएडा में सोमवार सुबह एक कारखाने में आग लग गई। आग लगने की जानकारी होने पर कारखाने में अफरा तफरी मच गई और लोग अपनी जान बचाने के लिए भाग कर बाहर निकलने लगे...

नोएडाः उत्तर प्रदेश के नोएडा में सोमवार सुबह एक कारखाने में आग लग गई। आग लगने की जानकारी होने पर कारखाने में अफरा तफरी मच गई और लोग अपनी जान बचाने के लिए भाग कर बाहर निकलने लगे। वहीं, घटना की सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंची और आग बुझाने और बचाव कार्य में जुट गई है। इसके बाद सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई। बहरहाल, इस दौरान किसी के हताहत होने की कोई जानकारी नहीं है।

बता दें कि जिस कंपनी में आग लगी, वह नोएडा के फेस 2 में स्थित है। आग की वजह से पूरी कंपनी जलकर खाक हो गई। आग इतनी भयानक थी कि आसमान में काले  धुएं का गुबार दिखने लगा। वहीं, आग लगने के कारणों का अभी तक कुछ पता नहीं चल सका है। फिलहाल फायर ब्रिगेड की 7 गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हैं।

आग लगने के कारणों की जानकारी जुटाने में लगी पुलिस
इस मामले में जानकारी देते हुए पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि, घटनास्थल पर राहत एवं बचाव कार्य जारी हैं। उन्होंने बताया कि नोएडा के फेज-2 औद्योगिक क्षेत्र में स्थित कारखाने में सुबह करीब नौ बजे आग लग गई। अधिकारी ने कहा,‘‘दमकलकर्मियों के साथ दमकल की कई गाड़ियां घटनास्थल पर भेजी गईं और आग बुझाने के प्रयास किए जा रहे हैं।'' अधिकारी ने यह भी बताया कि स्थानीय लोग भी राहत कार्यों में मदद कर रहे हैं। अभी यह पता नहीं लग पाया है कि आग किस कारण से लगी और इसकी वजह से संपत्ति को कितना नुकसान पहुंचा है।

Related Story

Trending Topics

India

Australia

Match will be start at 27 Sep,2023 01:30 PM

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!