दहेज की भेंट चढ़ी विवाहिता: पति ने हत्या कर शव को गन्ने के खेत में दफनाया, पुलिस को...

Edited By Umakant yadav,Updated: 05 Feb, 2021 01:42 PM

married to dowry husband murdered and buried body in sugarcane field

गोण्डा जिले के पिपरा बाजार में निवासी मुकेश कुमार ने गत 27 दिसंबर को अपनी पत्नी प्रीति की दहेज की खातिर गला दबाकर हत्या कर दी और साक्ष्य छिपाने के लिये शव को गन्ने के खेत मे छिपा दिया था। इतना ही नहीं बल्कि उसने पुलिस में पत्नी की गुमशुदगी की झूठी...

गोंडा: उत्तर प्रदेश में गोण्डा जिले के खरगूपुर क्षेत्र में दहेज की खातिर पत्नी की हत्या करने वाले व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने पुलिस थाने में पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी थी। उसकी निशानदेही पर एक खेत से विवाहिता का शव बरामद कर लिया गया।       

पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पाण्डेय ने शुक्रवार को बताया कि पिपरा बाजार में निवासी मुकेश कुमार नें गत 27 दिसंबर को अपनी पत्नी प्रीति की गला दबाकर हत्या कर दी और साक्ष्य छिपाने के लिये शव को गन्ने के खेत मे छिपा दिया था। इतना ही नहीं बल्कि उसने पुलिस में पत्नी की गुमशुदगी की झूठी रिपोर्ट दर्ज करा दी।       

मामले की गहराई से छानबीन कर पुलिस ने आरोपी से कड़ाई से पूछताछ की जिसके बाद उसने पत्नी की हत्या कर शव को खेत में दफनाने की घटना कबूली। आरोपी की निशानदेही पर शव को खेत से बरामद कर पोस्टमाटर्म के लिये भेज दिया गया है। प्रथम द्दष्टया दहेज के लिये हत्या किये जाने की बात सामने आयी है हालांकि पुलिस अन्य बिंदुओं पर भी पड़ताल कर रही है।

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!