मांगा था वेज खाना, खिला दिया नॉनवेज रोल! पीड़ित शख्स ने होटल से मांगा एक करोड़ का मुआवजा

Edited By Anil Kapoor,Updated: 21 Apr, 2023 08:46 AM

man demands one crore compensation from hotel for serving wrong food

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में आगरा (Agra) जिले के एक होटल (Hotel) में एक शख्स ने शाकाहारी (Vegetarian) होने के बावजूद उसे मांसाहारी (Nonvegetarian) भोजन परोसने के लिए होटल से मुआवजे (Compensation) के रूप में एक करोड़ (One Crore) रुपए की मांग की...

आगरा: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में आगरा (Agra) जिले के एक होटल (Hotel) में एक शख्स ने शाकाहारी (Vegetarian) होने के बावजूद उसे मांसाहारी (Nonvegetarian) भोजन परोसने के लिए होटल से मुआवजे (Compensation) के रूप में एक करोड़ (One Crore) रुपए की मांग की है। उन्होंने कहा कि मांसाहारी भोजन न केवल उनकी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाता है, बल्कि उनके जीवन को भी खतरे में डालता है। सूत्रों के मुताबिक, लग्जरी होटलों की एक प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला से संबंधित होटल (Hotel) ने मेहमानों को शाकाहारी (Vegetarian) भोजन के बजाय मांसाहारी भोजन परोसा, जैसा कि आदेश दिया गया था। जब मेहमान को पता चला कि उसने मांसाहारी (Nonvegetarian) खाना खा लिया है, तो उसने दावा किया कि उसकी तबीयत बिगड़ गई है और उसे अस्पताल (Hospital) में भर्ती कराना पड़ा है। अर्पित गुप्ता के रूप में पहचाने जाने वाले शख्स ने अब होटल के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की धमकी दी है। उसके द्वारा होटल प्रबंधन को भेजे गए नोटिस (Notice) के माध्यम से एक करोड़ रुपये के मुआवजे (Compensation) की मांग की गई थी।

PunjabKesari

गलत खाना परोसने पर शख्स ने होटल से मांगा एक करोड़ का मुआवजा
गुप्ता के वकील नरोत्तम सिंह ने कहा कि उनका मुवक्किल 14 अप्रैल को अपने दोस्त सनी गर्ग के साथ आगरा के फतेहाबाद रोड स्थित होटल में गया था। गुप्ता ने शाकाहारी रोल के लिए ऑर्डर दिया। जब खाने की चीज परोसी गई और उसने उसे खाना शुरू किया, तो गुप्ता ने महसूस किया कि स्वाद अलग था। उसने होटल स्टाफ से पूछा तो पता चला कि उसे चिकन रोल परोसा गया है। वकील ने दावा किया कि गुप्ता, जो एक शाकाहारी है, को यह एहसास हुआ कि उसने चिकन खाया है और उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा, क्योंकि उसकी तबीयत बिगड़ गई थी। सिंह ने आगे दावा किया कि होटल ने अपनी गलती छुपाने के लिए खाने का बिल तक नहीं दिया। दूसरी ओर, उनके मुवक्किल ने पूरे प्रकरण को अपने फोन में रिकॉर्ड कर लिया था।

PunjabKesari

"यह एक गलती थी" और वह पहले ही गुप्ता से माफी मांग चुका है: होटल प्रशासन
उन्होंने कहा कि होटल से एक साधारण माफी अपर्याप्त थी और उनके मुवक्किल ने अपनी धार्मिक भावनाओं को आहत करने के लिए होटल के खिलाफ सख्त कार्रवाई की इच्छा जताई। दूसरी ओर, होटल प्रशासन का मानना है कि "यह एक गलती थी" और वह पहले ही गुप्ता से माफी मांग चुका है। विधि विशेषज्ञ अशोक गुप्ता ने बताया कि ऐसे मामलों में धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने, खाद्य सुरक्षा अधिनियम और दूषित भोजन परोसने की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया जा सकता है। इसमें 3 से 10 साल तक की जेल की सजा का प्रावधान है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!