Edited By Purnima Singh,Updated: 11 May, 2025 07:22 PM

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में पुलिस ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज कर तीन आरोपियों को रविवार को हिरासत में लिया है.......
सोनभद्र : उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में पुलिस ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज कर तीन आरोपियों को रविवार को हिरासत में लिया है। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) कालू सिंह ने बताया, "शनिवार को अनपरा बाजार निवासी बालगोपाल चौरसिया ने शिकायत दर्ज कराई कि शब्बीर अंसारी, जुबैर अंसारी और इजहार ने अपने फेसबुक अकाउंट पर आपत्तिजनक सामग्री पोस्ट की है।"
एएसपी ने शिकायतकर्ता के हवाले से कहा कि आरोपियों ने प्रधानमंत्री मोदी को गलत तरीके से चित्रित करने वाले संपादित पोस्ट बनाने के लिए एक पाकिस्तानी यूट्यूबर की फेसबुक सामग्री का उपयोग किया था। जांच के बाद, पुलिस ने आरोपियों के फेसबुक अकाउंट की जांच करके दावों की पुष्टि की। एएसपी सिंह ने कहा कि पोस्ट "भारत विरोधी पाए गए, और सुझाव दिया कि आरोपी संभावित रूप से दुश्मन देशों के साथ संवेदनशील जानकारी साझा कर रहे थे।"
शिकायत और एकत्र किए गए साक्ष्यों के आधार पर, भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 353 (सार्वजनिक शरारत के लिए बयान), 196 (विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देना) और अन्य संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। अधिकारी ने कहा कि तीनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है और विस्तृत कानूनी कार्रवाई की जा रही है।