Edited By Pooja Gill,Updated: 27 Apr, 2025 04:38 PM

Baghpat News: उत्तर प्रदेश के बागपत में सपा जिलाध्यक्ष रविंद्र यादव और उसके भाई सतेंद्र यादव के खिलाफ एक युवती ने मुकदमा दर्ज कराया है। युवती ने आरोप लगाया है कि सतेंद्र यादव ने उसका शरीरिक शोषण किया...
Baghpat News: उत्तर प्रदेश के बागपत में सपा जिलाध्यक्ष रविंद्र यादव और उसके भाई सतेंद्र यादव के खिलाफ एक युवती ने मुकदमा दर्ज कराया है। युवती ने आरोप लगाया है कि सतेंद्र यादव ने उसका शरीरिक शोषण किया है और गर्भवती होने पर जहरीली दवा खिलाकर उसके बच्चों को भी मार दिया। इसके बाद सपा जिलाध्यक्ष ने उसे कार्यलय बुलाकर उसे समझोता करने के लिए कहा और मना करने पर धमकी दी है।
युवती ने लगाए ये आरोप
बता दें कि शहर में ही रहने वाली युवती ने बताया कि वह सतेंद्र यादव के शोरूम पर काम करती थी। सतेंद्र यादव ने गाजियाबाद ले जाकर कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म किया। जब युवती ने इसका विरोध किया तो उसने उसके साथ शादी करने की बात कही। इसके बाद शादी का झांसा देकर उसने कई वार युवती से दुष्कर्म किया, जिसकी वजह से वह गर्भवती हो गई। गर्भवती होने पर उसने शादी करने की बात कहीं।
जहरीली दवा खिलाकर कराया गर्भपात
युवती का आरोप है कि सतेंद्र ने सोनू नाम के युवक से दवाई भिजवाई। दवा खाने के बाद उसकी तबियत बिगड़ गई और अस्पताल में उपचार कराया। वहां पता चला कि जो दवाई दी गई, वह जहरीली थी। जिसकी वजह से उसके बच्चे की मौत हो गई। इसके बाद सतेंद्र के भाई ने उसे बालैनी फार्म हाउस पर बुलाया और धमकी दी। युवती ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कराया। इसके बाद सपा जिलाध्यक्ष ने उसे सपा कार्यालय में बुलाया और समझोता करने की बात कही और दबाव बनाया। इसके बाद उसके परिवार की हत्या करने की धमकी देकर उसके बयान बदलने के लिए कहा। युवती ने बयान बदल लिए। उसने बताया कि अब भी उसे धमकी दी जा रही है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।