दूल्हे को खेत में दौड़ा-दौड़ाकर पीटा... डोली उठने से पहले मांगी स्कॉर्पियो और प्लाट, मिला जूता-लात

Edited By Mamta Yadav,Updated: 02 May, 2025 10:54 PM

he asked for scorpio and a plot before the palanquin was lifted and was beaten

दहेज लोभियों के हाथों लड़कियों पर अत्याचार और मारपीट की खबरें आम है लेकिन रामपुर में दहेज मांगने पर दूल्हा और बारातियों की ही पिटाई हो गयी। घटना रामपुर की है जहां शादी से पहले ही स्कॉर्पियो कार और प्लाट की मांग पर अड़े दूल्हा मियां की लात-घूसों से...

Rampur News, (रवि शंकर): दहेज लोभियों के हाथों लड़कियों पर अत्याचार और मारपीट की खबरें आम है लेकिन रामपुर में दहेज मांगने पर दूल्हा और बारातियों की ही पिटाई हो गयी। घटना रामपुर की है जहां शादी से पहले ही स्कॉर्पियो कार और प्लाट की मांग पर अड़े दूल्हा मियां की खेत में दौड़ा-दौड़ाकर लात-घूसों से खातिरदारी की गई। आखिर दुल्हा मिया, दुल्हन को विदा कराए बिना ही रफू चक्कर हो गए। अब दुल्हन मेहंदी लगे हाथों से इंसाफ की मांग कर रही है। उसके पिता ने पुलिस में शिकायत की लेकिन कोई सुनवाई न हुई तब मुख्यमंत्री पोर्टल पर उसने शिकायत दर्ज कराई, आखिर घटना पुलिस के उच्च अधिकारियों तक पहुंची और पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

दूल्हा पक्ष ने दहेज में स्कॉर्पियो कार और प्लाट की मांग की
बता दें कि रामपुर में मोहम्मद हफीज की दो बेटियों की एक ही दिन में शादी होनी थी। पहली बारात सवेरे आयी, खान पान से उनकी खातिरदारी हुई और दान दहेज के साथ दुल्हन विदा हो गयी लेकिन दूसरी बेटी का नसीब इतना अच्छा नहीं था। उसकी बारात आयी लेकिन शादी से पहले ही दूल्हा पक्ष ने दहेज में स्कॉर्पियो कार और प्लाट की मांग कर दी। हाथों में मेहंदी रचा कर सजी संवरी दुल्हन बनी बेटी के बाप ने लाखों मिन्नतें की और कहा उसने अपनी हैसियत से ज्यादा दान दहेज की व्यवस्था की है। यहां तक की लड़के के लिए मोटरसाइकिल की भी व्यवस्था की है पर लड़के वालों का दिल नहीं पसीजा और वह अपनी स्कॉर्पियो कार और प्लाट की मांग पर अड़े रहे। दहेज की लालच में दूल्हा ने शादी तक से इनकार कर दिया। तब शादी समारोह में जमा हुए लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और भीड़ ने दूल्हा और बारातियों की जमकर ठुकाई कर दी। ऐसी ख़ातिदारी के बाद दूल्हा और बाराती बिना दुल्हन विदा कराए ही भाग खड़े हुए। इस घटना के बाद पीड़ित युवती का पिता इंसाफ की मांग कर रहे हैं। उन्होंने पुलिस से गुहार लगाई लेकिन जब सुनवाई नहीं हुई तो मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी शिकायत दर्ज करा दी। दुल्हन बनी बैठी पीड़िता अब मेहंदी लगे हाथों से इंसाफ की मांग कर रही है। आखिर मामला उच्च अधिकारियों तक पहुंचा और पुलिस ने दहेज लोभियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

प्लॉट और स्कॉर्पियो गाड़ी चाहिए तभी हम निकाह करेंगे
वहीं दुल्हन के पिता मोहम्मद हफीज़ ने बताया कि निखत मैरिज हॉल में मेरी दो बेटियों की 27 अप्रैल को शादी थी। मेरी दो बरातें आनी थी जो पहली बारात थी वह 1:00 बजे आई और दूसरी बारात 3:30 आई। पहली बारात तो खाना वगैरह खाकर ठीक-ठाक विदा होकर चली गई। जब दूसरी बारात 3:30 बजे आई तो स्वागत के लिए मेरी बचिए खड़ी हुई थी उन्होंने उनके साथ बदतमीजी की और छेड़छाड़ की। हमने छेड़छाड़ का एक्शन लिया तो उन्होंने कहा कि अब हमारी ससुराल है यह हम जो चाहे करेंगे। मेरे भाई ने एक्शन लिया तो उनके साथ मारपीट करी उसके चोट भी लगी हैं निकाह के टाइम उन लोगों ने कहा एक प्लॉट चाहिए और स्कॉर्पियो गाड़ी चाहिए तभी हम निकाह करेंगे। अगर यह शर्त मंजूर है तो ठीक है यह सब उन्होंने कहा। जब मारपीट हुई उसके बाद हम लोग थाने गए कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई। शादी नहीं हुई निकाह नहीं हुआ मेरी बेटी के हाथों पर मेहंदी लगी है मेरी बेटी मेरे पास ही बैठी है इन लोगों ने इसकी जिंदगी पूरी बर्बाद कर रखी है।  हम चाहते हैं उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए। इन्होंने 100 गज का प्लॉट मांगा और स्कॉर्पियो गाड़ी मांगी यह शर्त रखी थी उसी टाइम इन्होंने फैसला लिया था उससे पहले कोई बात नहीं रखी थी हमने जो सामान बनवाया था सब हमारा घर में ही रखा हुआ है। हमने उनके लिए बाइक निकलवाई थी उन्होंने हमें आधार कार्ड की फोटो कॉपी भी दे रखी थी अब हम इंसाफ चाहते हैं। मैंने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को पोर्टल पर लिखा है इंसाफ के लिए गुहार लगा रहे हैं।

दुल्हन उमरा ने बताया कि  मैं इंसाफ चाहती हूं। हमें नहीं पता था कि वह लोग इतने लालची निकलेंगे यह तो हमें जाकर ही पता चला। यहां से हम पूरी तैयारी के साथ गए थे। हमने सारी रसमें करी थी मेहंदी, माइयो सब करी थी। अब मैं बस इंसाफ चाहती हूं अपने पापा को और जलील होता हुआ नहीं देखना चाहती। पुलिस अधीक्षक रामपुर विद्यासागर मिश्र ना बताया कि तहरीर प्राप्त हुई थी और तहरीर के आधार पर जो तथ्य आए थे उसकी जांच की गई। जांच के आधार पर अभियोग पंजीकृत किया गया है और नियम अनुसार विवेचना करके जो सही तथ्य होंगे उनके आधार पर कार्रवाई की जाएगी। यह तथ्य प्रकाश में आए थे कि दहेज की मांग की गई है और उसके साथ-साथ बाकी चीजों को ध्यान में रखते हुए कार्रवाई की जा रही है।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bangalore

Chennai Super Kings

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!