Edited By Purnima Singh,Updated: 06 Apr, 2025 01:20 PM

उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में पहुंचे अयोध्या हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास ने बड़ा विवादित बयान दे दिया है। उन्होंने कहा कि यह देश चादर और फादर का नहीं बल्कि सनातनियों का देश है। उनका कहना था कि यह देश साधु-संतों और महापुरुषों का है। सनातन संस्कृति...
औरैया: उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में पहुंचे अयोध्या हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास ने बड़ा विवादित बयान दे दिया है। उन्होंने कहा कि यह देश चादर और फादर का नहीं बल्कि सनातनियों का देश है। उनका कहना था कि यह देश साधु-संतों और महापुरुषों का है। सनातन संस्कृति वाला देश है। किसी चोर, लुटेरे, नीच या आतंकवादी के नाम पर किसी जगह का नाम होना अच्छी बात नहीं है। इतना ही नहीं उन्होंने बाबरपुर का नाम बदलने की भी मांग की है। बता दें कि महंत राजू दास औरैया के बाबरपुर कस्बा गए हुए थे। वहीं कस्बे का नाम सुनकर वे भड़क गए और ये बयान दे डाला।
नाम परिवर्तन का ऐलान
दरअसल, हनुमान गढ़ी के महंत राजू दास अजीतमल के रहने वाले किसान संघ के जिला मंत्री मंजुल के पैतृक निवास पर गए हुए थे। यहां वह सम्मान कार्यक्रम का हिस्सा बने। साथ ही मंदिरों का भ्रमण भी किया। इस दौरान वह बाबरपुर पहुंच गए। वहां पर कस्बे का नाम बाबरपुर देखकर भड़क गए। उन्होंने ग्रामीणों के सामने ही इसका नाम परिवर्तन करने की मांग मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समक्ष रखने की बात कही।