Maha Kumbh Stampede: कुंभ स्पेशल ट्रेनें नहीं हुई रद्द, संचालन यथावत जारी, रेलवे ने दी जानकारी

Edited By Mamta Yadav,Updated: 29 Jan, 2025 10:15 AM

maha kumbh stampede kumbh special trains not cancelled

संगम तट पर अमृत स्नान से पहले भीड़ का दबदबा इतना बढ़ गया कि मंगलवार देर रात करीब 2 बजे भगदड़ मच गई। हादसे में 17 से अधिक श्रद्धालुओं की मौत हो गई। 50 से अधिकर संख्या में लोग घायल हुए हैं। हालांकि, प्रशासन ने मौत या घायलों की संख्या को लेकर अभी कोई...

Prayagraj News: संगम तट पर अमृत स्नान से पहले भीड़ का दबदबा इतना बढ़ गया कि मंगलवार देर रात करीब 2 बजे भगदड़ मच गई। हादसे में 17 से अधिक श्रद्धालुओं के मौत होने की आशंका जताई जा रही है। 50 से अधिकर संख्या में लोग घायल हुए हैं। हालांकि, प्रशासन ने मौत या घायलों की संख्या को लेकर अभी कोई जानकारी नहीं दी है। वहीं भगदड़ की घटना पर पीएम मोदी नजरें बनाए हुए हैं। इतना ही नहीं पिछले 2 घंटों में पीएम मोदी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से 3 बार फोन पर बात भी कर चुके हैं। ऐसे में प्रयागराज महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए बड़ी राहत की खबर है। रेलवे ने स्पष्ट किया है कि प्रयागराज आने वाली कुंभ स्पेशल ट्रेनों को रद्द करने की खबरें महज अफवाह हैं। रेल मंत्रालय के अनुसार, प्रयागराज क्षेत्र के विभिन्न स्टेशनों से 360 से अधिक ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। फिलहाल किसी भी ट्रेन को रद्द करने की योजना नहीं है। रेलवे ने महाकुंभ के दौरान भीड़ प्रबंधन के लिए विशेष प्रबंध किए हैं ताकि यात्री बिना किसी असुविधा के गंतव्य तक पहुंच सकें।
PunjabKesari
रेलवे ने भ्रम दूर किया
इससे पहले यह खबर आई थी कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से प्रयागराज जाने वाली महाकुंभ मेला स्पेशल ट्रेनों का संचालन रोक दिया गया है। रेलवे के शीर्ष अधिकारियों के अनुसार प्रयागराज महाकुंभ के लिए कोई स्पेशल ट्रेन को रद्द नहीं किया गया है। सभी स्पेशल ट्रेनों का संचालक यथावत जारी रहेगा। बता दें कि संगम पर भगदड़ मचने से अफरातफरी और दहशत का माहौल पैदा हो गया। मौनी अमावस्या पर पवित्र स्नान के लिए बड़ी संख्या में लोग एकत्र हुए हैं, जिसमें कई लोगों के घायल होने की सूचना है। हालांकि, प्रशासन ने मौत या घायलों की संख्या को लेकर अभी कोई जानकारी नहीं दी है। हादसे के बाद प्रशासन के अनुरोध पर सभी 13 अखाड़ों ने मौनी अमावस्या का अमृत स्नान रद्द कर दिया है। आम लोगों की एंट्री यहां रोक दी गई है। मौके पर मुस्तैद प्रशासन ने तत्काल राहत-बचाव का काम शुरू किया। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है।

महाकुंभ में भगदड़ की खबरों पर विशेष कार्याधिकारी आकांक्षा राणा का कहना है, "संगम मार्गों पर कुछ बैरियर टूटने से भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई। कुछ लोग घायल हुए हैं। उनका इलाज चल रहा है। यह कोई गंभीर स्थिति नहीं है।"

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!