mahakumb

दुबई से लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचे शख्स ने प्राइवेट पार्ट में छुपा रखा था 36 लाख का सोना, एयरपोर्ट पर एक्‍स-रे से हुआ खुलासा

Edited By Anil Kapoor,Updated: 24 Oct, 2023 12:22 PM

lucknow news 602 grams of gold was hidden in private part

Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ एयरपोर्ट से एक ऐसा  मामला सामने आया है, जिसके बारे में जानकर आप हैरान रह जाएंगे। जहां लखनऊ एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग के अधिकारियों ने एक शख्स को गिरफ्तार किया। दरअसल, दुबई से चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय...

Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ एयरपोर्ट से एक ऐसा  मामला सामने आया है, जिसके बारे में जानकर आप हैरान रह जाएंगे। जहां लखनऊ एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग के अधिकारियों ने एक शख्स को गिरफ्तार किया। दरअसल, दुबई से चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर पहुंचे शख्स ने अपने प्राइवेट पार्ट में 601.80 ग्राम का सोना छुपा रखा था। जिसकी कीमत 36.93 लाख रुपए बताई जा रही है।

शख्स ने प्राइवेट पार्ट में छिपा रखा था 602 ग्राम सोना
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, गिरफ्तार शख्स सोमवार को दुबई से लखनऊ एयरपोर्ट पर पहुंचा था। जिसके बाद कस्टम विभाग के अधिकारियों को उसके ऊपर शक हुआ। इसके बाद जब उन्होंने उसकी तलाशी ली तो उन्हें उसके पास कुछ भी नहीं मिला। लेकिन जब उसका एक्स-रे करवाया गया तो पता चला कि उसने अपने मलाशय में 601.80 ग्राम सोने का पेस्ट छिपा रखा है। कस्टम विभाग ने सोने को कब्जे में लेकर पूछताछ शुरु कर दी। अधिकारी भी हैरान हैं कि लोग तस्करी के लिए कैसे-कैसे तरीकों का इस्तेमाल करते हैं। आपको बता दें, ये कोई पहला मामला नहीं है जब किसी ने विदेश से सोने की तस्करी इस तरह करने की कोशिश की। इससे पहले भी कई ऐसे मामले सामने आ चुके हैं।

ये भी पढ़ें:-

Nithari Case: HC के फैसले के बाद सुप्रीम कोर्ट जाएगी संस्था, निठारी हत्याकांड के पीड़ितों का मुकदमा लड़ेगी डीडीआरडब्ल्यूए
चर्चित निठारी हत्याकांड के पीड़ितों की ओर से डीडीआरडब्लूए फेडरेशन ने उच्चतम न्यायालय में मुकदमा लड़ने का फैसला किया है। यह जानकारी सोमवार को डीडीआरडब्ल्यूए के अध्यक्ष एम.पी.सिंह ने दी। निठारी हत्याकांड से जुड़े मामलों में इलाहाबाद उच्च न्यायालय द्वारा बरी किये जाने के बाद बीते शुक्रवार को मोनिंदर सिंह पंढेर को ग्रेटर नोएडा की लुक्सर जेल से रिहा कर दिया गया था। डिस्ट्रिक्ट डेवलपमेंट रेजिडेंशियल वेलफेयर फेडरेशन (डीडीआरडब्ल्यूए) की टीम सोमवार को निठारी गांव जाकर पीड़ित परिवार के लोगों से मुलाकात की और उनसे दस्तावेजों पर हस्ताक्षर कराए। टीम ने मामले को उच्चतम न्यायालय तक ले जाने का आश्वासन भी दिया। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!