Lucknow News: CM योगी ने UP में फिर दौड़ाई तबादला एक्सप्रेस, 4 जिलों के CDO समेत 13 आईएएस का किया तबादला

Edited By Anil Kapoor,Updated: 22 Aug, 2024 07:50 AM

lucknow news 13 ias officers transferred in up including cdos of 4 districts

Lucknow News: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने बुधवार की रात 13 IAS अधिकारियों का तबादला कर दिया। जिनमें से 3 प्रतीक्षारत अधिकारियों को नई जिम्मेदारी दी गई हैं। प्रतीक्षारत रहीं मिनिस्टी एस को सचिव वित्त बनाया गया है। इसके अलावा 4 जिलों के...

Lucknow News: (अश्वनी कुमार सिंह) उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने बुधवार की रात 13 IAS अधिकारियों का तबादला कर दिया। जिनमें से 3 प्रतीक्षारत अधिकारियों को नई जिम्मेदारी दी गई हैं। प्रतीक्षारत रहीं मिनिस्टी एस को सचिव वित्त बनाया गया है। इसके अलावा 4 जिलों के CDO भी बदल दिए गए हैं। इनमें गोंडा की मुख्य विकास अधिकारी एम अरून्मौली को आगरा विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष बनाया गया है।

UP में 13 आईएएस अधिकारियों के तबादले
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, इस बार प्रतीक्षारत रहे के. विजयेंद्र पांडियन और मिनिष्ती एस को बड़ी जिम्मेदारियां दी गई हैं। जहां के. विजयेंद्र पांडियन को आयुक्त एवं निदेशक, उद्योग, आयुक्त एवं निदेशक, हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग, प्रबंध निदेशक, यूपी राज्य वस्त्र निगम लिमिटेड, प्रबंध निदेशक, स्टेट स्पिनिंग कंपनी लिमिटेड, प्रबंध निदेशक, स्टेट यार्न कंपनी लिमिटेड, प्रबंध निदेशक, सहकारी कताई मिल्स संघ लिमिटेड और प्रबंध निदेशक, यूपी वित्त निगम लिमिटेड की जिम्मेदारियां मिली हैं. वहीं मिनिष्मती एस को वित्त विभाग का सचिव बनाया गया है।

PunjabKesari

बताया जा रहा है कि यूपी को योगी सरकार ने ग्रेटर नोएडा की अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी अन्नपूर्णा गर्ग को यूपी शासन के नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग का विशेष सचिव बनाया गया है। वहीं आगरा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी एम. अरून्मोली को दी गई है, जो वर्तमान में गोंडा की मुख्य विकास अधिकारी हैं। इन सब के अलावा आगरा विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष और संभागीय खाद्य नियंत्रक, आगरा अनिता यादव को प्रतीक्षारत रखा गया है।

PunjabKesari

इन 4 जिलों के बदले CDO
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश सहकारी चीनी मिल्स संघ लिमिटेड के संयुक्त प्रबंध निदेशक मुकेश चंद्र को बहराइच का मुख्य विकास अधिकारी बनाया गया है। वहीं कुशीनगर की संयुक्त मजिस्ट्रेट अंकिता जैन को गोंडा का मुख्य विकास अधिकारी, डॉ. दिव्या मिश्रा को प्रतापगढ़ का मुख्य विकास अधिकारी बनाया गया है, जोकि वर्तमान में बुलंदशहर की संयुक्त मजिस्ट्रेट हैं। वहीं चीनी मिल्स संघ की जिम्मेदारी नवनीत सेहरा को दी गई है, जोकि वर्तमान में प्रतापगढ़ के मुख्य विकास अधिकारी हैं। इसके अलावा अब तक प्रतीक्षारत रहे अरविंद सिंह को राजस्व परिषद का अपर भूमि व्यवस्था आयुक्त बनाया गया है। कानपुर नगर के संयुक्त मजिस्ट्रेट प्रखर कुमार सिंह को अलीगढ़ का मुख्य विकास अधिकारी की जिम्मेदारी दी गई है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!