पढ़ाई छोड़कर बच्चे ढो रहे सिलेंडर, दाल की जगह पी रहे उबला पानी, ऐसे पढ़ेगा इंडिया तो कैसे बढ़ेगा इंडिया?

Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 21 Dec, 2023 11:55 AM

leaving studies children are carrying cylinders and drinking

एक तरफ सरकार सर्व शिक्षा अभियान की योजना पर करोड़ों रुपए खर्च कर बच्चों को पढ़ने के लिए प्रेरित कर रही है। तो वहीं दूसरी तरफ बच्चों को पढ़ा...

कन्नौज: एक तरफ सरकार सर्व शिक्षा अभियान की योजना पर करोड़ों रुपए खर्च कर बच्चों को पढ़ने के लिए प्रेरित कर रही है। तो वहीं दूसरी तरफ बच्चों को पढ़ाने की जिम्मेदारी लेने वाले ही इसकी जमकर धज्जियां उड़ा रहे हैं। मामला कन्नौज का है। जहां स्कूल से हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में बच्चों से रसोई गैस का सिलेंडर उठवाया जा रहा है, वहीं उन्हें खाने में पानी वाली दाल परोसी जा रही है। यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने जांच बैठा दी है। 
PunjabKesari
मामला छिबरामऊ ब्लॉक क्षेत्र के सिकंदरपुर प्राथमिक विद्यालय का है। इस स्कूल में कई दिनों से छात्रों को मिड डे मिल के नाम पर उत्पीड़न किया जा रहा था। छात्रों को चावल के साथ गर्म दाल का पानी परोसा जाता है। एक अन्य क्लिप में कीड़ों से संक्रमित गेहूं के दानों को दिखाया गया है, जिनका उपयोग छात्रों के लिए रोटी बनाने के लिए किया जाता है। यह फुटेज ठंड के मौसम में बिना स्वेटर के फर्श पर बैठे छात्रों की कठोर वास्तविकता को भी उजागर करता है। हालांकि इसका वीडियो अब वायरल हुआ है। जिससे विभाग में हड़कंप मच गया है। 
PunjabKesari
वीडियो में साफ दिख रहा है कि छात्रों को परोसी जा रही दाल में केवल गर्म पानी है। वायरल वीडियो में बिना स्वेटर के इस कड़ाके की ठंड में बच्चों को बैठे हुए देखा जा सकता है। इसके अलावा इन बच्चों से रसोई गैस का सिलेंडर भी उठवाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि इस स्कूल में तैनात शिक्षक यह सब करा रहे हैं। यह स्थिति उस समय है जब छात्रों के लिए मिड डे मिल के नाम पर लाखों रुपये का बजट हर महीने जारी हो रहा है। वहीं, वायरल वीडियो पर संज्ञान लेते हुए बेसिक शिक्षा अधिकारी उपासना रानी मौर्य ने ब्लाक शिक्षा अधिकारी को मामले की जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने बताया कि जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके मुताबिक आगे की कार्रवाई होगी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Mumbai Indians

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!