Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 21 Dec, 2023 11:55 AM

एक तरफ सरकार सर्व शिक्षा अभियान की योजना पर करोड़ों रुपए खर्च कर बच्चों को पढ़ने के लिए प्रेरित कर रही है। तो वहीं दूसरी तरफ बच्चों को पढ़ा...
कन्नौज: एक तरफ सरकार सर्व शिक्षा अभियान की योजना पर करोड़ों रुपए खर्च कर बच्चों को पढ़ने के लिए प्रेरित कर रही है। तो वहीं दूसरी तरफ बच्चों को पढ़ाने की जिम्मेदारी लेने वाले ही इसकी जमकर धज्जियां उड़ा रहे हैं। मामला कन्नौज का है। जहां स्कूल से हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में बच्चों से रसोई गैस का सिलेंडर उठवाया जा रहा है, वहीं उन्हें खाने में पानी वाली दाल परोसी जा रही है। यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने जांच बैठा दी है।

मामला छिबरामऊ ब्लॉक क्षेत्र के सिकंदरपुर प्राथमिक विद्यालय का है। इस स्कूल में कई दिनों से छात्रों को मिड डे मिल के नाम पर उत्पीड़न किया जा रहा था। छात्रों को चावल के साथ गर्म दाल का पानी परोसा जाता है। एक अन्य क्लिप में कीड़ों से संक्रमित गेहूं के दानों को दिखाया गया है, जिनका उपयोग छात्रों के लिए रोटी बनाने के लिए किया जाता है। यह फुटेज ठंड के मौसम में बिना स्वेटर के फर्श पर बैठे छात्रों की कठोर वास्तविकता को भी उजागर करता है। हालांकि इसका वीडियो अब वायरल हुआ है। जिससे विभाग में हड़कंप मच गया है।

वीडियो में साफ दिख रहा है कि छात्रों को परोसी जा रही दाल में केवल गर्म पानी है। वायरल वीडियो में बिना स्वेटर के इस कड़ाके की ठंड में बच्चों को बैठे हुए देखा जा सकता है। इसके अलावा इन बच्चों से रसोई गैस का सिलेंडर भी उठवाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि इस स्कूल में तैनात शिक्षक यह सब करा रहे हैं। यह स्थिति उस समय है जब छात्रों के लिए मिड डे मिल के नाम पर लाखों रुपये का बजट हर महीने जारी हो रहा है। वहीं, वायरल वीडियो पर संज्ञान लेते हुए बेसिक शिक्षा अधिकारी उपासना रानी मौर्य ने ब्लाक शिक्षा अधिकारी को मामले की जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने बताया कि जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके मुताबिक आगे की कार्रवाई होगी।