पढ़ना-लिखना नहीं जानती, अब फंसी बड़ी मुसीबत में महिला मजदूर... इनकम टैक्स विभाग ने भेजा 4 करोड़ 88 लाख का नोटिस

Edited By Anil dev,Updated: 10 Apr, 2025 12:26 PM

labourer woman gets income tax notice of rs 4 crore 88 lakh

Firozabad News: उत्तर प्रदेश में फिरोजाबाद जिले के खैरागढ़ इलाके से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। जहां एक गरीब मजदूर महिला साबरा को आयकर विभाग ने 4 करोड़ 88 लाख रुपए का नोटिस भेज दिया है। साबरा और उसके पति शमसुद्दीन, दोनों ही दिहाड़ी मजदूरी करके...

Firozabad News: उत्तर प्रदेश में फिरोजाबाद जिले के खैरागढ़ इलाके से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। जहां एक गरीब मजदूर महिला साबरा को आयकर विभाग ने 4 करोड़ 88 लाख रुपए का नोटिस भेज दिया है। साबरा और उसके पति शमसुद्दीन, दोनों ही दिहाड़ी मजदूरी करके किसी तरह अपना और अपने बच्चों का पेट पालते हैं। ये लोग झुग्गी बस्ती में रहते हैं और बेहद गरीब हैं।

क्या है मामला?
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, साबरा को यह नोटिस 30 मार्च 2025 को आयकर विभाग ने इनकम टैक्स एक्ट 1961 की धारा 148A(1) के तहत भेजा था। ये नोटिस 1 अप्रैल को डाकिए के जरिए उन्हें मिला। नोटिस में कहा गया है कि साल 2021-22 के लिए साबरा के नाम से 4.88 करोड़ रुपए की बोगस (फर्जी) बिक्री दिखाई गई है। विभाग ने उनसे 17 अप्रैल तक इस पर जवाब मांगा है।

अनपढ़ महिला को अंग्रेजी में मिला नोटिस
बताया जा रहा है कि साबरा खुद पढ़ना-लिखना नहीं जानतीं। उन्होंने बताया कि डाकिए ने जब दस्तावेज दिया, तो उन्होंने केवल अंगूठा लगाकर रसीद पर साइन किया। नोटिस अंग्रेजी भाषा में है, जिसे वह समझ भी नहीं पाईं।

पैन कार्ड का गलत इस्तेमाल?
साबरा के पास पैन कार्ड जरूर है, लेकिन उन्होंने कभी किसी को अपनी जानकारी नहीं दी। माना जा रहा है कि किसी ने उनके पैन कार्ड नंबर (MBAPS9218M) का गलत इस्तेमाल किया है और करोड़ों की फर्जी बिक्री उनके नाम पर दिखा दी गई है। इस पूरे मामले में टैक्स एक्सपर्ट आरपी गोयल का कहना है कि ये मामला पूरी तरह से फर्जीवाड़े और धोखाधड़ी का लग रहा है और इसकी गहराई से जांच की जरूरत है।

अब क्या होगा?
आयकर विभाग ने साबरा को अपना पक्ष रखने का मौका दिया है, लेकिन एक अनपढ़ और गरीब महिला के लिए यह कानूनी प्रक्रिया समझना बेहद मुश्किल है। फिलहाल, यह नोटिस साबरा के लिए एक बड़ी परेशानी बन गया है। प्रशासन और टैक्स अधिकारियों से उम्मीद है कि वो मामले की सच्चाई जानकर इस महिला को राहत दिलाएं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Chennai Super Kings

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!