कुशीनगर: दो दिवसीय दौरे पर आये गन्ना मंत्री ने अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक, कानून व्यवस्था पर की चर्चा

Edited By Ramkesh,Updated: 07 May, 2022 08:21 PM

kushinagar sugarcane development minister who came on a two day visit

सरकार में गन्ना विकास विभाग के राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार शनिवार को दो दिवसीय दौरे पर कुशीनगर में थे। सर्किट हाउस मे गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी लेने के बाद वह सीधे कलेक्ट्रेट सभागार पहुंचे जहां जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर जरुरी...

कुशीनगर: सरकार में गन्ना विकास विभाग के राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार शनिवार को दो दिवसीय दौरे पर कुशीनगर में थे। सर्किट हाउस मे गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी लेने के बाद वह सीधे कलेक्ट्रेट सभागार पहुंचे जहां जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर जरुरी निर्देश दिये।  बैठक में मंत्री ने कहा कि सरकार के मंशा के अनुरूप कार्य योजना तैयार कर अधिकारी टीम बनाकर व जनप्रतिनिधिगणों से समन्वय स्थापित कर करे ताकि कार्य मे शत प्रतिशत गुणवत्ता हो। उन्होंने कहा कि जनपद मे जहां कुछ अच्छे कार्य हुए है उसकी सराहना होनी चाहिए लेकिन कुछ कार्य मे सुधार की जरूरत है।

उन्होंने कहा कि जून माह तक बाढ़ बचाव संबंधित कार्य पूर्ण करने का निर्देश देते हुए कहा कि कुशीनगर जनपद सीमावर्ती जनपद है इसलिए शराब, गौ तस्करी के रोक पर मजबूती से कार्य करे। गन्ना मंत्री ने बडी बारीकी से सभी विभागों के साथ साथ कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुए बीच बीच मे आवश्यक निर्देश देते रहे। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष प्रेमचंद मिश्रा, सांसद विजय दुबे, कुशीनगर विधायक पीएन पाठक, पडरौना विधायक मनीष जायसवाल, मोहन वर्मा, सुरेन्द्र कुशवाहा, विवेकानंद पांडेय, विनय गोड व विधायक डा0 असीम राय के अलावा जिलाधिकारी एस राजलिंगम, पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल, सीडीओ अनुज मलिक, एडीएम देवीदयाल वर्मा सहित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

जिला अस्पताल का किया निरीक्षण
राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार कलेक्ट्रेट सभागार मे अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करने के बाद सीधे जिला अस्पताल पहुंचे जहां उन्होंने हेल्प डेस्क, कोविड टीकाकरण केन्द्र, एसएनसीयू वार्ड, आईसीयू वार्ड का किया निरीक्षण किया। इस दौरान मंत्री ने मरीजों से बातचीत कर उनका हाल जाना। दवा काउंटर पर दवा की स्थिति देखी और पीकू वार्ड का निरीक्षण करने के बाद सीधे रविन्द्र नगर स्थित पावर हाउस पहुचे और बिजली की खपत, आपूर्ति आदि से संबंधित जानकारी हासिल की। उन्होंने बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता से शिकायत का निस्तारण, फोन नहीं उठाने की समस्या, ट्रांसफार्मर की स्थिति आदि के संबंध मे पूछताछ किया।

पडरौना तहसील का किया निरीक्षण
गन्ना एवं चीनी उद्योग मंत्री पडरौना तहसील पहुंचकर उपजिलाधिकारी कक्ष, तहसीलदार कक्ष , आईजीआरएस निस्तारण, राजस्व अभिलेखागार, स्टोर रूम आदि का बडी ही गहनता से निरीक्षण किया। जहां उन्होंने शिकायतो की स्थिति जानने का प्रयास किया। फरियादियों से मिलकर उनकी समस्या सुनी और मामले को निस्तारित करने का आदेश उपजिलाधिकारी व तहसीलदार को दिया। मंत्री ने तहसील भवन के जर्जर हिस्से को तत्काल मरम्मत करने का निर्देश देते हुए आम जनमानस की सुविधा के लिए तहसील परिसर में पेयजल सुविधा, हैंड पम्प, प्रसाधन आदि को तत्काल ठीक करवाने के आदेश दिये। इसके बाद मंत्री विशुनपुरा स्थित गेहूं क्रय केंद्र का निरीक्षण किये और किसानों के हित मे अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिये।

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!