बहराइच: कोविड-19 संक्रमित मरीज मिलने से मचा हड़कंप, जिला अदालत चार अगस्त तक बंद

Edited By Ramkesh,Updated: 24 Jul, 2020 07:49 PM

kovid 19 created panic after getting infected patients

उत्तर प्रदेश में बहराइच जिला अदालत परिसर से 50 मीटर की दूरी पर कोरोना वायरस से संक्रमित एक मरीज मिलने के बाद जिला न्यायाधीश ने शनिवार से अदालत परिसर को बंद करने के आदेश दिए हैं।

बहराइच: उत्तर प्रदेश में बहराइच जिला अदालत परिसर से 50 मीटर की दूरी पर कोरोना वायरस से संक्रमित एक मरीज मिलने के बाद जिला न्यायाधीश ने शनिवार से अदालत परिसर को बंद करने के आदेश दिए हैं। जिला न्यायाधीश चन्द्रभान ने शुक्रवार को बताया कि जिला अदालत परिसर से 50 मीटर दूर स्थित एक मकान में कोविड-19 से संक्रमित एक मरीज मिला है। इस कारण जिला अदालत परिसर निरूद्ध क्षेत्र में आ गया है।

जिल न्यायाधीश ने बताया कि निरूद्ध क्षेत्र में आने पर उच्च न्यायालय द्वारा अदालत परिसर बंद किए जाने के निर्देश हैं। उक्त निर्देशों के अनुपालन में 25 जुलाई से चार अगस्त तक जिला अदालत बंद रहेंगी। इस दौरान रिमांड और जमानत की कार्रवाई अवकाश के दिनों में अपनायी जाने वाली प्रक्रिया के अनुसार जारी रहेगी। 
 

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!