Kisan Pathshala: आज होगी किसान पाठशाला की शुरुआत; फ्री ट्रेनिंग, बीज से लेकर कीटनाशक तक भी मुफ्त, जानिए और क्या होगा फायदा

Edited By Pooja Gill,Updated: 12 Dec, 2025 11:08 AM

kisan pathshala kisan pathshala will begin today

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बाराबंकी जिले के दौलतपुर गांव में पद्मश्री से सम्मानित किसान राम सरन वर्मा के खेत में रबी मौसम के लिए किसान पाठशाला...

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बाराबंकी जिले के दौलतपुर गांव में पद्मश्री से सम्मानित किसान राम सरन वर्मा के खेत में रबी मौसम के लिए किसान पाठशाला का उद्घाटन करेंगे। शुक्रवार को होने वाले इस उद्घाटन का उद्देश्य किसानों को नई तकनीकों, आधुनिक कृषि मशीनों और रबी फसल की उन्नत किस्मों से परिचित कराना है। 

'किसानों की चिंताओं को उनके घर तक पहुंचाना'
इस कदम के माध्यम से सरकार 'किसान की बात, किसान के द्वार' (किसानों की चिंताओं को उनके घर तक पहुंचाना) पर जोर देना चाहती है। अधिकारियों के अनुसार, पिछले कुछ वर्षों में किसान पाठशालाओं के माध्यम से लगभग 190 लाख किसानों को प्रशिक्षण दिया गया है। कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने बृहस्पतिवार को कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। शाही और कृषि राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख भी समारोह में उपस्थित रहेंगे। 

किसानों को इससे क्‍या फायदा होगा?   
सरकार ने कहा कि सत्ता में आने के बाद किसानों को सशक्त बनाने के लिए लगातार काम किया है, जिसमें कृषि ऋण माफी के रूप में 25,423 करोड़ रुपये और पीएम-किसान योजना के तहत 90,669 करोड़ रुपये वितरित किया जाना शामिल हैं। सरकार ने यह भी कहा कि मृदा स्वास्थ्य, उर्वरक, मशीनरी, फसल संरक्षण, प्रसंस्करण और विपणन के लिए भी सहायता प्रदान की गई है। 

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!