Edited By Imran,Updated: 15 Nov, 2024 02:49 PM
यूपी में उपचुनाव से पहले BJP सांसद विनोद बिंद के कार्यालय पर जमकर लात घूंसे चले हैं। यह लड़ाई किसी वोट, पैसा या टिकट के लिए नहीं हुई है बल्कि यह लड़ाई बकरे की बोटी के लिए हुई। दरअसल, बिंद समाज को एकजुट करने के लिए सासंद जी दावत रखा था, लेकिन बोटी कम...
मिर्जापुर: यूपी में उपचुनाव से पहले BJP सांसद विनोद बिंद के कार्यालय पर जमकर लात घूंसे चले हैं। यह लड़ाई किसी वोट, पैसा या टिकट के लिए नहीं हुई है बल्कि यह लड़ाई बकरे की बोटी के लिए हुई। दरअसल, बिंद समाज को एकजुट करने के लिए सासंद जी दावत रखा था, लेकिन बोटी कम पड़ गई है और केवल सालन (ग्रेवी) से काम चलाना पड़ा। जिसको लेकर लोग नाराज हो गए और मार पीट करने लगे।
आपको बता दें कि यहां बिंद समाज के लोगों को एकजुट करने के मकसद से भदोही से बीजेपी सांसद विनोद बिंद ने दावत का आयोजन किया, लेकिन दावत में बकरे की बोटी को लेकर ऐसा विवाद मचा कि बाद में यह घातक मारपीट में तब्दील हो गया। यहां एक लड़के ने खाने के लिए प्लेट आगे की। युवक को सब्जी का सिर्फ सूप ही मिला। जब उसने देखा कि बोटी तो उसे मिली ही नहीं, वह नाराज हो गया। उसने खाना परोस रहे लड़के को जोरदार थप्पड़ मार दिया। बस फिर क्या था देखते ही देखते वहां माहौल बिगड़ गया।
किसी का सिर फटा...किसी के हाथ
फिर क्या मामला बढ़ता गया और दोनों युवकों में मारपीट शुरू हो गई। वहां पर मौजूद अन्य लोग लड़ाई बंद कराने की बजाय दो हिस्सों में बंट गए और जमकर मारपीट करने लगे। इतना ही नहीं लड़ाई इतनी बढ़ गई कि वहां रखी बाल्टी और अन्य बर्तनों से एक-दूसरे पर हमला कर दिया। हमले में कई लोगों का तो सिर भी फट गया। किसी के हाथ और पैर में चोट आई। अन्य लोग घबराकर यहां वहां भागने लगे। फिर किसी तरह मामला शांत कराया गया और दोबारा से दावत शुरू हुई।
200 की जहग आ गए 1000
वहीं, इस हंगामे के बाद मामले को लेकर सांसद डॉ. विनोद बिंद के प्रतिनिधि उमा बिंद ने बताया कि यह सब विपक्ष की चाल है. मझवां उपचुनाव में बिंद समाज को एकजुट करने के लिए गुरुवार को दावत रखी गई थी। दावत में सिर्फ 200 लोगों को बुलाया गया था। लेकिन 1000 से भी ज्यादा लोग यहां पहुंच गए थे। जिन्हें नहीं बुलाया गया वो भी यहां आ गए थे. उन लोगों ने शराब पीकर मारपीट की।