Video: कानपुर में शनिवार को 28 ट्रेनें देरी से आईं , 25 जनवरी तक निरस्त रहेंगी ये 8 ट्रेनें, चेक करें लिस्ट

Edited By Ramkesh,Updated: 15 Jan, 2023 05:11 PM

#IRCTC  #Kanpurtrain  #IndianRailways  #KanpurNews  उत्तर प्रदेश में कोहरा कम होने से ट्रेनों की चाल में कुछ सुधार हुआ, लेकिन पिछले 15 दिनों से अनियमित संचालन के कारण शनिवार को 28 ट्रेनें देरी से कानपुर आईं। वहीं रेलवे का मानना है कि दो दिन कोहरा न...

कानपुर: उत्तर प्रदेश में कोहरा कम होने से ट्रेनों की चाल में कुछ सुधार हुआ, लेकिन पिछले 15 दिनों से अनियमित संचालन के कारण शनिवार को 28 ट्रेनें देरी से कानपुर आईं। वहीं रेलवे का मानना है कि दो दिन कोहरा न पड़ा, तो मंगलवार से ट्रेनों समय दुरुस्त हो जाएगा। इसके अलावा शनिवार को 956 टिकट निरस्त कराए गए। जिसके चलते यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ा।  वहीं फिरोजपुर रेल मंडल के साहनेवाल स्टेशन यार्ड में पूर्व नॉन इंटरलॉकिंग और नॉन इंटरलॉकिंग होगी। जिसके चलते रविवार से 25 जनवरी तक सहारनपुर से होकर गुजरने वाली आठ ट्रेनें निरस्त रहेंगी। इसमें अमृतसर-जयनगर क्लोन, न्यू जलपाईगुडी-अमृतसर एक्सप्रेस आदि ट्रेनें शामिल हैं।

1- अंबाला रेलवे के मुताबिक ट्रेन नंबर 04651 जयनगर-अमृतसर क्लोन एक्सप्रेस 15, 17, 20, 22 और 24 जनवरी तक रद्द रहेगी।

2- ट्रेन नंबर 04652 अमृतसर-जयनगर क्लोन एक्सप्रेस 15, 18, 20 और 25 जनवरी को नहीं चलेगी।

3- वहीं ट्रेन नंबर 22445 कानपुर सेंट्रल-अमृतसर एक्सप्रेस 16 और 23 जनवरी को रद्द रहेगी।

4- ट्रेन नंबर 22446 अमृतसर-कानपुर सेंट्रल एक्सप्रेस 17 और 24 जनवरी को नहीं चलेगी।

बता दें कि शनिवार को न्यू जलपाईगुड़ी-अमृतसर कर्मभूमि एक्सप्रेस साढ़े आठ घंटे की देरी से सहारनपुर पहुंची। इसके साथ ही जयनगर-अमृतसर सरयू यमुना एक्सप्रेस साढ़े पांच घंटे और दिल्ली-सहारनपुर एक्सप्रेस एक घंटे की देरी से आई।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!