शराब पी, सैंडविच खाया... फिर 26 लाख उड़ाए! कानपुर के चोरों की फिल्मी हरकत का CCTV से हुआ खुलासा

Edited By Anil Kapoor,Updated: 14 Sep, 2025 01:23 PM

kanpur news drank alcohol ate sandwiches  then spent rs 26 lakhs

Kanpur News: उत्तर प्रदेश में कानपुर जिले के रतनलाल नगर इलाके में हुई 26 लाख रुपए से ज्यादा की चोरी मामले का पुलिस ने सफलतापूर्वक खुलासा कर लिया है। घटना ऐसी है कि चोरों ने चोरी से पहले पार्टी की और फिर घर से नकदी व गहने......

Kanpur News: उत्तर प्रदेश में कानपुर जिले के रतनलाल नगर इलाके में हुई 26 लाख रुपए से ज्यादा की चोरी मामले का पुलिस ने सफलतापूर्वक खुलासा कर लिया है। घटना ऐसी है कि चोरों ने चोरी से पहले पार्टी की और फिर घर से नकदी व गहने ले उड़ाए।

जानिए, क्या है पूरा मामला?
मिली जानकारी के मुताबिक, बैंक मैनेजर इंदरप्रीत चावला के घर से हुई चोरी में पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने चोरी की प्लानिंग के दौरान ब्रांडेड शराब पी और फ्रिज से सैंडविच खाया। चोरी के बाद दोनों आरोपियों ने अलमारियों से नकदी और गहने निकाले और भाग निकले।

CCTV फुटेज से मिला सुराग
पुलिस ने Operation Trinetra के तहत लगे 155 सीसीटीवी कैमरों की मदद से इस चोरी को सुलझाया है। फुटेज में दो संदिग्ध नजर आए,  एक युवक के चेहरे पर चोट के निशान थे। उसी संदिग्ध की पहचान एक शराब की दुकान पर हुई, जहां वह नियमित जाता था।

आरोपियों की गिरफ्तारी
प्रहरी और पुलिस ने शराब ठेके के पास जाल बिछाया और कुलदीप सिंह उर्फ बब्बी नाम के युवक को पकड़ लिया। उसकी निशानदेही पर दूसरा आरोपी छोटू उर्फ करिया भी गिरफ्तार हुआ। करिया के पास से तलवार या तमंचा और कारतूस भी बरामद हुए हैं। पुलिस ने बताया कि करिया के खिलाफ पहले से 10 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं, जबकि कुलदीप भी चोरी की घटनाओं में शामिल रहा है।

घटना के बाद का हाल
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपियों ने चोरी इस वजह से की कि सामने ताले लगे थे और उन्होंने गेट की दीवार को फांद कर अंदर दाखिल होना आसान लगा। घटना के सामने आते ही पुलिस विभाग में हलचल मच गई और तुरंत कार्रवाई की गई।

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!